IND vs ENG: बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम (Edgbaston, Birmingham) में आज से भारत और इंग्लैंड (England vs India) के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले को पिछले साल कोविड 19 की वजह से रद्द कर दिया गया था. लेकिन सीरीज का निर्णायक मैच होने की वजह से इसका आयोजन एक साल बाद करवाया जा रहा है. आखिरी टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है, वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है.


मैदान पर माही के फैंस
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. 20 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन है. मुकाबले के दौरान स्टैंड्स में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के फैंस नजर आए. इन्होंने अपने हाथ में एक पोस्टर पकड़ रखा था. इस पोस्टर पर खिला हुआ था हम महेंद्र सिंह धोनी को मिस कर रहे हैं. धोनी ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.






रोहित शर्मा नहीं खेल रहे टेस्ट
एजबेस्टन (Edgbaston) टेस्ट में भारत (India) के पास इंग्लैंड (England) में इतिहास रचने का मौका है. भारतीय टीम पिछले 15 साल से इंग्लैंड की जमीं पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. अगर भारत एजबेस्टन टेस्ट को ड्रॉ करवाने में भी कामयाब रहती है तो उसके वह इंग्लैंड की धरती पर चौथी टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लेगी. फिलहाल सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे बनी हुई है. कोरोना के कारण रोहित शर्मा आखिरी टेस्ट नहीं खेल रहे हैं.


ये भी पढ़ें...


James Anderson ने Team India के खिलाफ इंग्लैंड में बनाया यह बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड, आसपास भी नहीं कोई गेंदबाज


IND vs ENG: बुमराह भारत के 36वें टेस्ट कप्तान, जानिए इससे पहले किन खिलाड़ियों ने संभाली कमान और कैसा रहा उनका प्रदर्शन