IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन होने वाला है. सीरीज को भारत पहले ही 3-1 से जीत चुका है और आखिरी मैच को भी जीतते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा. सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा, जिसकी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए जा सकते हैं. इससे पहले जसप्रीत बुमराह को रांची में हुए चौथे टेस्ट के लिए आराम दिया गया था, लेकिन पांचवें मुकाबले में उनकी वापसी हो सकती है. रजत पाटीदार को लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है क्योंकि उन्होंने अभी तक मिले मौकों को भुनाया नहीं है. पांचवें टेस्ट मैच में केएल राहुल की वापसी की उम्मीद भी की जा रही थी, लेकिन वो फिलहाल लंदन में चोट का इलाज करवा रहे हैं जिससे उनके खेलने की संभावनाएं लुप्त हो गई हैं.


वहीं इंग्लैंड की बात करें तो टीम ने चौथे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव किए थे. ओली रॉबिन्सन और शोएब बशीर की टीम में वापसी हुई थी. दुर्भाग्यवश रॉबिन्सन फिलहाल कमर की चोट से जूझ रहे हैं, इसलिए उन्हें आखिरी टेस्ट से आराम दिया जा सकता है. संभव है कि आखिरी टेस्ट में रॉबिन्सन की जगह मार्क वुड को दी जा सकती है. उनके अलावा मेहमान टीम की प्लेइंग इलेवन में शायद ही कोई बदलाव हो.


भारतीय स्क्वाड पर नजर डालें तो चौथे मैच में बुमराह की जगह लेने वाले आकाश दीप ने भी लाजवाब प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहली पारी में इंग्लैंड के 3 अहम विकेट चटकाए थे, इसलिए यह देखने योग्य बात होगी कि बुमराह के वापस आने की स्थिति में आकाश को मौका मिल पाता है या नहीं. मोहम्मद सिराज इस सीरीज में कुछ खास अच्छा नहीं कर पाए हैं, इसलिए आखिरी टेस्ट में उन्हें बाहर बैठाया जाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी.


पांचवें टेस्ट के लिए कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.


इंग्लैंड कि संभावित प्लेइंग इलेवन: जाक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, बेन फोक्स, टॉम हार्टली, मार्क वुड, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.


यह भी पढ़ें: Legends Cricket Trophy 2024: युवराज सिंह, क्रिस गेल का बल्ला एक बार फिर गरजने को तैयार, होगी छक्कों की बरसात