IND vs ENG: भारत सीरीज जीतने के बावजूद आखिरी टेस्ट में मारना चाहेगा बाजी, जानिए जीत क्यों अहम
Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड की पांच मुकाबलों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. जानिए भारत के लिए इस मैच को जीतना क्यों है जरूरी.
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है. भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 3-1 की बढ़त बना चुकी है, ऐसे में सीरीज का आखिरी टेस्ट भी काफी अहम रहने वाला है. इस मुकाबले के लिए जसप्रीत बुमराह वापसी कर रहे होंगे, जिन्हें चौथे मैच में आराम दे दिया गया था. वहीं केएल राहुल की वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन वे अभी फिट नहीं हैं. ऐसे में यह देखने योग्य बात होगी कि टीम मैनेजमेंट किस प्लेइंग-11 के साथ उतरने का फैसला लेती है. असल मायनों में देखा जाए तो इंग्लैंड के खिलाफ ये टेस्ट काफी अहम रहने वाला है, आइए जानते हैं क्यों.
WTC के नजरिए से भारत के लिए अहम आखिरी टेस्ट
कुछ दिनों पहले न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में टॉप पर थी, लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार झेलने के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. ऐसे में भारत पहले स्थान पर पहुंच गया है, जिससे भारतीय टीम की लगातार तीसरा WTC फाइनल खेलने की उम्मीदों को पर लग गए हैं. घरेलू मैदान पर भारत चाहेगा कि इंग्लैंड को 4-1 से हराए क्योंकि WTC में अगली कुछ सीरीज भारतीय टीम के लिए आसान नहीं रहेंगी। 2024 के अंतिम महीनों में न्यूजीलैंड का भारत दौरा होगा, जिन्हें हराना भारत के लिए बड़ी चुनौती होगी.
इससे भी बड़ी चुनौती वह होगी जब इसी साल के आखिरी में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा. भारत नवंबर 2024-जनवरी 2025 तक ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा और कंगारुओं को उन्हीं के घरेलू मैदान पर हराना आसान नहीं है और ऐसे में भारतीय टीम सभी बिन्दुओं पर विचार करना चाहेगी. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में हार से भारतीय टीम को आगे चलकर मुश्किलें उठानी पड़ सकती हैं, इसलिए भारत आगे आने वाली मुश्किलों को मद्देनजर रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में कोई ढील नहीं छोड़ना चाहेगा.
भारत पहले भी 2 WTC फाइनल हार चुका है
मौजूदा स्थिति के हिसाब से देखा जाए तो ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे भारतीय टीम WTC 2023-2025 के फाइनल में जगह बना सकती है. लेकिन फाइनल का सफर अभी तक भारत के लिए अच्छा नहीं रहा है क्योंकि 2021 में खेले गए WTC के इतिहास के पहले फाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी. वहीं भारत 2023 में दूसरे WTC फाइनल में भी जगह बनाने में सफल रहा था, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पटखनी देते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच को जीतकर अगले कुछ टेस्ट मुकाबलों से पहले अपनी तैयारियां दुरुस्त करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी फैंस को देंगे सरप्राइज, IPL 2024 में दिखेगा नया 'किरदार', बोले- इंतज़ार नहीं कर सकता