IND vs ENG Test Match Preview: बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर आज से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच घमासान शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच पिछले साल की 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का यह आखिरी मुकाबला है. यह मुकाबला सीरीज का निर्णायक मैच है. फिलहाल भारतीय टीम इस सीरीज के चार मैचों में 2-1 से आगे है. ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश जीत या ड्रा के सहारे 15 साल बाद एक बार फिर इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने पर है. वहीं इंग्लैंड को यह सीरीज लेवल में लाने के लिए हर हाल में एजबेस्टन टेस्ट जीतना होगा.
मैच में इंग्लैंड का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है. इसका कारण साफ है. हाल ही में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड का 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. इस सीरीज में इंग्लैंड ने जिस आक्रामक शैली में टेस्ट क्रिकेट खेला था, वह आश्चर्यजनक था. कप्तान बेन स्टोक्स यह साफ कर चुके हैं कि भारतीय टीम के खिलाफ भी उनकी टीम इसी शैली में अपना खेल बरकरार रखेगी. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह एक खतरे की घंटी की तरह है.
इंग्लैंड का मध्य क्रम फिलहाल काफी मजबूत है. जो रूट और बेन स्टोक्स लगातार रन बना रहे हैं. उधर जॉनी बेयरस्टो टेस्ट क्रिकेट में टी20 की तरह ताबड़तोड़ पारियां खेल रहे हैं. ऑली पॉप भी अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर आ रहे हैं. गेंदबाजी में एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी एक बार फिर आक्रामक नजर आ रही है.
दूसरी तरफ भारतीय टीम इस मैच में नए कप्तान के साथ उतर रही है. यह एक सबसे बड़ी चुनौती है. टीम इंडिया को इस मैच में रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी की कमी खल सकती है. इस सलामी जोड़ी की गैरमौजूदगी में मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल भारत के लिए ओपन कर सकते हैं. भारत के लिए समस्या यह है कि इस जोड़ी ने लंबे अरसे से टेस्ट में बड़ी पारियां नहीं खेली हैं. फिर चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली भी अपनी पुरानी लय में नहीं है. श्रेयस अय्यर तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं और ऋषभ पंत भी वैसा खेल नहीं दिखा पा रहे हैं, जिसके लिए वह पहचाने जाते हैं. हालांकि टीम इंडिया का गेंदबाजी आक्रमण बल्लेबाजी की कमियों की भरपाई करने में सक्षम है.
पिच रिपोर्ट: एजबेस्टन की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए बेहतर मानी जाती है हालांकि यहां कई मौकों पर गेंदबाज भी हावी रहे हैं. इस बार भी बराबरी की टक्कर हो सकती है. पिच पर घास है और तेज गेंदबाजों को यहां अच्छा स्विंग मिल सकता है. यहां गेंद को बाउंस भी मिल सकता है.
वेदर रिपोर्ट: मैच के शुरुआती 2 दिन बारिश के आसार हैं. बर्मिंघम की वेदर रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दिन बारिश के आसार 50% से ज्यादा हैं. वहीं दूसरे दिन बारिश की संभावना 80% है. तीसरे दिन से यहां मौसम थोड़ा खुला रहने की संभावना है.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: एलेक्स लीस, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन.
भारत की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा/मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें..