IND vs ENG 5th Test: बर्मिंघम में आज और ज्यादा बारिश के आसार, जानिये 5 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश के आसार 80% हैं.
Birmingham Weather Update: भारत और इग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच मैच के दूसरे दिन यानी आज (2 जुलाई) बारिश के आसार (rain Probability) बहुत ज्यादा हैं. एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक यहां 80% बारिश के आसार जताए गए हैं. कुल 3 से 4 घंटे हल्के या तेज बारिश हो सकती है. बता दें कि मैच के पहले दिन भी बारिश के चलते करीब एक घंटे खेल रोका गया था. बारिश के कारण पहले दिन के खेल में 17 ओवर कम फेंके गए थे.
5 जुलाई तक ऐसा रहेगा बर्मिंघम का मौसम
मैच के तीसरे दिन (3 जुलाई) भी यहां बारिश के आसार रहेंगे, हालांकि इसकी 25% ही संभावना है. तीसरे दिन तापमान 10 से 20 डिग्री के बीच रहेगा. मैच के चौथे दिन (4 जुलाई) बर्मिंघम में मौसम साफ रहेगा. इस दिन बारिश होने की संभावना केवल 3% बताई गई है. वहीं मैच के पांचवें दिन (5 जुलाई) भी मौसम साफ ही रहने की उम्मीद है. इस दिन बारिश के आसार 12% जताए गए हैं. इन दौरान यहां मौसम ठंडा बना रहेगा.
पहले दिन ऐसा रहा था खेल
पहले दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. उनका यह फैसला सही साबित हुआ और इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने भारत के 98 रन तक पहुंचते-पहुंचते ही 5 विकेट चटका दिए. यहां से ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने 222 रन की साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला. पंत ने 111 गेंद पर 146 रन की पारी खेली. वहीं जडेजा पहले दिन का खेल खत्म होने पर 83 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. पहले दिन भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 338 रन बनाए.
यह भी पढ़ें..