IND vs ENG: भारत (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच 1 जुलाई से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है. इस टेस्ट को साल 2021 में कोरोना वायरस की वजह से रद्द कर दिया गया था. फिलहाल सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में क्लीन स्वीप करने के बाद इंग्लैंड के हौंसले बुलंद हैं. वहीं भारतीय टीम भी इस मैच को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. एजबेस्टन में टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है.


खिलाड़ियों ने बहाया पसीना
भारतीय टीम सीरीज का आखिरी टेस्ट हर हाल में जीतना चाहती है. ऐसे में टीम के सभी खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो भी शेयर की है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि भारतीय खिलाड़ी मैदान पर हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के अभ्यास की कुछ वीडियो भी वायरल हो रही हैं. इन वीडियो में रोहित शर्मा नजर नहीं आ रहे हैं. दरअसल रोहित शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, इसके बाद से वह आइसोलेशन में हैं.






दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन



  • भारत: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

  • इंग्लैंड: एलेक्स ली, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स/सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैटी पॉट्स/जेमी ओवरटन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन.


ये भी पढ़ें...


'मैंने IPL में शतक लगाने का बोला था, उसने इंडिया के लिए बना दिया', दीपक हुड्डा पर पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर का बयान


IND vs IRE: सिर्फ दो मैच जीतकर हार्दिक पांड्या ने रच दिया इतिहास, सहवाग-धवन समेत इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे