India vs England, Semi Final 2: 2024 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 के महत्वपूर्ण मैच में कंगारुओं को पटखनी देने के बाद अब सेमीफाइनल में अंग्रेजों से पुराना हिसाब बराबर करने टीम इंडिया गुयाना के मैदान पर उतरेगी. आज भारत और इंग्लैंड के बीच 2024 टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार यह मैच रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. यानी अब आज की विजेता टीम 29 जून को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी.
इस विश्व कप में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे विश्व कप की हार का बदला ले लिया है. अब रोहित ब्रिगेड इंग्लैंड से 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. पिछले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था.
हेड टू हेड में कांटे की टक्कर
भारत और इंग्लैंड की टीमें टी20 विश्व कप के इतिहास में अब तक चार बार भिड़ी हैं. इस दौरान दो मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है. वहीं दो मैचों में इंग्लैंड ने बाजी मारी है. ऐसे में आज भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
रद्द हुआ मैच तो फाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया
गुयाना में आज बारिश के काफी आसार हैं. पिछले कई दिनों से यहां लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में भारत और इंग्लैंड का मुकाबला रद्द भी हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार मैच शुरू होने से एक घंटा पहले बारिश होने की संभावना 40 प्रतिशत है. वहीं मैच शुरू होने के समय 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है. अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर आईसीसी के नियम के हिसाब से टीम इंडिया सुपर-8 में टॉप पर रहने की वजह से फाइनल में प्रवेश कर जाएगी.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, रीस टॉपले और आदिल राशिद.