India vs England: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने इस सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की थी, लेकिन वो अपनी लय को आगे कायम नहीं रखी सकी. अंतिम मुकाबले में हार के साथ इंग्लैंड ने 3-2 से सीरीज गवां दी.


पांचवें मुकाबले में बुरी तरह से हारने से इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन काफी निराश हैं. मैच के बाद उन्होंने कहा, ''भारत जैसे मजबूत देश के खिलाफ उसके घर में खेलना काफी रोमांचक रहा. आज का मैच शानदार था. भारत ने कई मौकों पर हमसे बेहतर खेला और वह जीत के हकदार हैं.''


इंग्लिश कप्तान ने आगे कहा, "इस सीरीज में हमने काफी अच्छा क्रिकेट खेला. हमारे लिए कई चीजें पॉजिटिव रहीं. हमने इस सीरीज में निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी आज़माया. हमें आगे इसका फायदा मिलेगा."


मोर्गन ने आगे कहा, "हमने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में काफी अच्छा खेल दिखाया. आज का दिन हमारा नहीं था, लेकिन यह एक काफी अच्छी सीरीज रही है."


गौरतलब है कि पांच मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने जीता था. इसके बाद दूसरे टी20 में भारत को जीत मिली और सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई. इसके बाद इंग्लैंड ने तीसेर टी20 में जीत दर्ज की, लेकिन एक बार फिर भारत ने वापसी की और चौथा टी20 जीता. इस तरह सीरीज 2-2 से बराबरी पर आ गई और फाइनल जैसी स्थिति बन गई. सीरीज के अंतिम मुकाबले को इंडिया ने 36 रनों से जीतकर 3-2 से सीरीज अपने नाम कर ली.


इस तरह भारत ने जीता पांचवां टी20


इंडिया ने पांचवें टी20 में पहले खेलते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 224 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 188 रन ही बना सकी. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 64, विराट कोहली ने नाबाद 80, सूर्यकुमार यादव ने 32 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 39 रनों की पारियां खेली. वहीं इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने सबसे ज्यादा 68 और जोस बटलर ने 52 रन बनाए. चार ओवर में महज़ 15 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला.


यह भी पढ़ें- 


क्या विश्व कप में भी ओपनिंग करेंगे विराट कोहली? रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब