T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम की हार से करोड़ों प्रशंसकों का दिल टूट गया. टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में 10 विकटों से करारी हार झेली. इस हार के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बुरा हाल हो गया था. हार का फैसला होते ही रोहित शर्मा अपने आप को संभाल नहीं पाए थे. यहां तक की रोहित को ड्रेसिंग रूम में उनके साथी खिलाड़ियों से सहारा दिया था.


मैदान पर ही छलक आए थे आंसू


मैच खत्म होने के बाद मैदान पर ही रोहित शर्मा के आंसू छलक आए थे. जिस वक़्त मैच का नतीजा सामने आया, तब रोहित स्टैंड्स में बैठे थे और वहां से उनकी आंखों में साफ आंसू दिखाई दे रहे थे. इसके बाद ड्रेसिंग में जाने के बाद रोहित शर्मा एक दम टूटे हुए दिखाई दिए. साथी खिलाड़ियों ने कहा कि इससे पहले रोहित शर्मा पहले कभी इस हाल में नहीं देखा.


खिलाड़ियों को कहा शुक्रिया


इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम को स्पीच दी. इसमें उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी मेहनत पर गर्व होना चाहिए. टीम ने काफी अच्छा खेला. इसके बाद रोहित शर्मा ने भी टीम के खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया.


हेल्स और बटलर ने किया कारनामा


भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करके इंग्लैंड के सामने 169 रनों का टारगेट रखा. रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज़ों ने बिना विकेट गवाए मैच अपने नाम कर लिया. इसमें इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर ने 49 गेंदों में 80 और उनके साथी बल्लेबाड़ एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली. बटलर की पारी में 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं, एलेक्स हेल्स की पारी में 4 चौके और 7 छक्के शामिल रहे.


 


ये भी पढ़ें....


Sonam Yadav Cricketer: मजदूर की बेटी सोनम यादव का भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन, पिता फैक्ट्री में करते हैं काम...