India vs England: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों में विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो को आराम दिए जाने के फैसले पर सवाल उठाए हैं. वॉन ने बेयरस्टो को भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर किए जाने को लेकर चयनकर्ताओं की आलोचना की है. इससे पहले पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ नासिर हुसैन ने भी इंग्लैंड के चयनकर्ताओं से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिये कहा था.
माइकल वॉन ने ट्विटर पर लिखा, "निश्चित रूप से जॉनी बेयरस्टो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से टीम के साथ रहेगा. कोई मतलब नहीं है कि एक खिलाड़ी जिसने अपना टेस्ट स्थान वापस पाया है और स्पिन अच्छा खेलता है, वो आराम कर रहा है."
इससे पहले वॉन ने भारत के खिलाफ बेयरस्टो को ड्रॉप किए जाने के बाद चयनकर्ताओं पर निशाना साधा था. वॉन ने कहा था, "इंग्लैंड के टॉप तीन में इकलौता खिलाड़ी जो किसी भी उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में अच्छा खेल रहा है, उसे घर पर दुनिया की सबसे अच्छी टीम के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए आराम दे दिया है. दुनिया आधिकारिक तौर पर पागल है."
चयनकर्ताओं से अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए- हुसैन
नासिर हुसैन का मानना है कि चयनकर्ताओं ने भारत के खिलाफ पांच फरवरी से चेन्नई में शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों के लिये जॉनी बेयरस्टो को विश्राम देने का फैसला करके गलती की है. हुसैन ने इंग्लैंड के चयनकर्ताओं से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिये कहा था.
हुसैन ने कहा था, "मेरे कहने का मतलब है कि यह चिंता का विषय है. क्योंकि वह स्पिन के खिलाफ इंग्लैंड के तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है. इन तीन खिलाड़ियों में जो रूट और बेन स्टोक्स के साथ बेयरस्टो शामिल हैं, लेकिन उसे स्वदेश लौटने के लिये कहा गया है और बाकी चेन्नई जा रहे हैं. इस पर पुनर्विचार करना होगा."
यह भी पढ़ें-