India vs England 5th Test, Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें रिशेड्यूल टेस्ट का पहला दिन युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम रहा. पंत ने एजबेस्टन में 146 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और 4 छक्के निकले. शतक लगाने के बाद पंत ने बताया कि कैसे इंग्लिश कंडीशंस में बल्लेबाजों को सफलता मिलेगी. 


पांचवें टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाने के बाद ऋषभ पंत ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह हर मैच में अपना 100 प्रतिशत देते हैं. सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, "टेस्ट क्रिकेट में डिफेंस पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है. अच्छी गेंद को सम्मान देना और खराब गेंद को हिट करना भी महत्वपूर्ण है."





ऋषभ पंत ने आगे यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि इंग्लैंड में (इंग्लिश कंडीशंस में) एक गेंदबाज की लेंथ को बिगाड़ना महत्वपूर्ण है. जब रवींद्र जडेजा ने संकट में क्रीज पर उनका साथ दिया तो उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि दोनों ने एक दूसरे से साझेदारी का प्रयास करने की बात कही. 


इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ छठे विकेट के लिए 222 रन की रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की. उन्होंने कहा कि कोच राहुल द्रविड़ ने उनसे कहा: बॉल के अनुसार खेलो. इंग्लैंड टीम के प्रवक्ता पॉल कॉलिंगवुड ने कहा: पहली पारी में भारत के प्रदर्शन से हम अचंभित नहीं है. हालांकि उन्होंने पंत को उनकी पारी के लिए बधाई दी.


IND Vs ENG: ऋषभ पंत के मुरीद हुए इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच, लेकिन नहीं डरने का किया दावा


Rahul Dravid ने बुमराह को जमकर सराहा, कैप्टेंसी को लेकर किया यह दावा