India vs England: भारतीय टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे, सीनियर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा, और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं. ये तीनों खिलाड़ी मुंबई से चेन्नई पहुंचे हैं. भारतीय टीम के स्थानीय मीडिया अधिकारी ने यह जानकारी दी.


रहाणे, रोहित और शार्दुल सीधे होटल चले गए, जहां दोनों टीमों के सदस्य बायो बबल में रहेंगे. इससे पहले जानकारी मिली थी कि बायो बबल में जाने से पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. हालांकि, कप्तान विराट कोहली समेत टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी बुधवार को यहां पहुंचेंगे.


इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और मोईन अली यहां पहुंच चुके हैं जबकि बाकी खिलाड़ी बुधवार को पहुंचेंगे. कप्तान जो रूट समेत इंग्लैंड के खिलाड़ी श्रीलंका से चेन्नई आयेंगे. इंग्लैंड ने सोमवार को श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2 . 0 से हराया.


तमिलनाडु क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों टीमों के खिलाड़ी होटल लीला पैलेस में छह दिन बायो बबल में रहेंगे. वे दो फरवरी से अभ्यास शुरू कर सकते हैं. पहला टेस्ट पांच फरवरी से खेला जायेगा.


रिपोर्ट के अनुसार टीम के डॉक्टर अभिजीत साल्वी ने साफ कर दिया है कि भारतीय खिलाड़ियों को होटल में प्रवेश के लिए हर हाल में कोरोना टेस्ट कराना होगा. जो खिलाड़ी नेगेटिव होंगे वही बायो बबल में प्रवेश कर सकेंगे. भारतीय खिलाड़ी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से लौटे हैं और तब से ही वे होम क्वारंटीन थे.


पांच फरवरी से खेला जाएगा पहला टेस्ट


भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट पांच फरवरी से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. बुधवार को दोनों टीमें चेन्नई पहुंचेगी और इसके बाद सभी खिलाड़ी 2 फरवरी तक आइसोलेशन में रहेंगे. ऐसे में पहले टेस्ट से पहले खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए सिर्फ तीन दिनों का ही समय मिलेगा.


यह भी पढ़ें- 


इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कप्तानी को लेकर अजिंक्य रहाणे ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा