नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सदस्य छह दिन की क्वारंटाइन अवधि के दौरान हुए तीन कोविड-19 परीक्षण में निगेटिव आए हैं और अब सभी खिलाड़ी मंगलवार से चेन्नई में अभ्यास शुरू कर पाएंगे. रविवार को पूरी टीम का कोरोना सैंपल लिया गया था और सोमवार को आई रिपोर्ट में सभी खिलाड़ी निगेटिव पाए गए.


इंग्लैंड की तरफ से श्रीलंका दौरे पर नहीं जाने वाले बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और रॉरी ब‌र्न्स का क्वारंटाइन पहले ही पूरा हो चुका है और वे अभ्यास कर रहे हैं.भारत के भी सभी खिलाड़ी कोरोना निगेटिव हैं. बीसीसीआई के अपडेट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम ने आज (सोमवार को) चेन्नई में अपना क्वारंटाइन पूरा किया.


बता दें कि कोविड-19 के लिए नियमित अंतराल पर तीन आरटी-पीसीआर परीक्षण किए गए और सभी नतीजे निगेटिव आए हैं. टीम ने सोमवार शाम पहला आउटडोर सत्र किया और नेट सत्र मंगलवार से शुरू होगा. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को हुए पीसीआर परीक्षण के सभी नतीजे निगेटिव आए हैं.


दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से खेला जाना है. चार मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों की मेजबानी का जिम्मा चेन्नई को दिया गया है. एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें जमकर तैयारी कर रही है. तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के सचिन आर एस रामास्वामी ने इस बात की जानकारी दी है कि दूसरे टेस्ट में 50 फीसदी दर्शकों की क्षमता स्टेडियम में मौजूद रहेगी.


भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में 2-1 की ऐतिहासिक जीत हासिल की है. दूसरी तरफ इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ उसी के घर पर 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती है. दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में चल रही है. इसी वजह से इस सीरीज के रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है.