IND Vs ENG: अश्विन ने खुद को बताया एक्सीडेंटल क्रिकेटर, जानें कैसा था 400 विकेट लेने का एहसास
IND Vs ENG: अश्विन ने अहमदाबाद टेस्ट में 400 विकेट की बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे तेजी से यह मुकाम हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. लेकिन आर अश्विन ने खुद को एक्सीडेंटल क्रिकेटर बताया है.
IND Vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को अहमदाबाद टेस्ट में 10 विकेट से मात देकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई. लेकिन अमहदाबाद टेस्ट को अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेजी से 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए याद किया जाएगा. इस कामयाबी के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने तो अश्विन को लीजेंड करार दिया. लेकिन अश्विन का मानना है कि उनका क्रिकेटर बनना एक्सीडेंटल था.
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 400वां टेस्ट विकेट हासिल किया. उन्होंने मैच में सात विकेट लिये और अब उनके विकेटों की संख्या 401 पर पहुंच गई. अश्विन ने कहा, ''मैं एक्सीडेंटल ही क्रिकेटर बना. मैं असल में क्रिकेट को चाहने वालों में शामिल था जो क्रिकेटर बन गया. मैं यहां अपना सपना जी रहा हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं भारत की तरफ से खेलूंगा.''
अश्विन का कहना है कि कोविड 19 लॉकडाउन के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि वह कितने लकी हैं जो भारत के लिए खेल पाए हैं. अश्विन को हालांकि ऑस्ट्रेलिया में खेलने का भरोसा भी नहीं था. उन्होंने कहा, ''जब मैं आईपीएल से वापस आया तो मैंने नहीं सोचा था कि मैं आस्ट्रेलिया में खेलूंगा और इसलिए मैं कहता हूं सब कुछ गिफ्ट है. जिस खेल को मैंने चाहा उसने मुझे वापस बहुत कुछ दिया.''
ऐसे हुआ 400 विकेट लेने का एहसास
अश्विन ने लॉकडाउन को इस्तेमाल क्रिकेट से जुड़े हुए वीडियोज देखने में किया और इससे उनकी खेल के प्रति समझ और बेहतर हुई. अश्विन ने जोफ्रा आर्चर के रूप में 400वां विकेट लिया और बल्लेबाज ने जब डीआरएस लिया तभी उन्हें अहसास हुआ कि वह इस मुकाम पर पहुंच गये हैं.
अश्विन ने कहा, ''असल में उस समय जब आर्चर ने डीआरएस लिया तभी मुझे अहसास हुआ कि मैंने 400वां विकेट ले लिया है. इसके बाद उन्होंने बोर्ड पर 400वां विकेट दिखाया, स्टेडियम में सभी खड़े होकर तालियां बजा रहे थे.''
बता दें कि इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा.
IND Vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- BCCI के सामने बेअसर है ICC