IND Vs ENG: चेन्नई के चेपक मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 7 विकेट हासिल करने की जरूरत है. भारत ने अश्विन के 106 रनों की शतकीय पारी के दम पर अपनी दूसरी पारी में 286 रनों का स्कोर बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 428 रनों का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 53 रन तक अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं. अश्विन ने अपनी कामयाबी का राज खोलते हुए बताया कि उन्होंने एक दशक से ज्यादा समय के बाद स्वीप शॉट खेला.


सोमवार को अश्विन ने बेहद ही मुश्किल पिच पर अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जड़ा. अश्विन ने कहा, ''पिछले टेस्ट के बाद हम यह सोच रहे थे कि हमें कैसे जैक लीच का सामना करना है और मैंने उनके खिलाफ स्वीप शॉट खेलना शुरू कर दिया. पिछली बार मैंने तब स्वीप शॉट खेला था जब मैं करीब 19 साल का था. उसके बाद से पिछले 13-14 साल से मैंने स्वीप शॉट नहीं खेला था. मैं सात-10 दिन से इस शॉट का अभ्यास कर रहा था और मैं बहुत आभारी हूं कि मेरी ये योजना कारगर रही."


बल्लेबाजी कोच को दिया श्रेय


अश्विन ने 148 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में सुधार कर श्रेय भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर दिया. उन्होंने कहा, "हम विक्रम राठौर के साथ इसका अभ्यास कर रहे हैं. नए विकल्पों को तलाशने में राठौर काफी मददगार रहे हैं. वह उन लोगों में से हैं, जिन्होंने मुझे खुद को साबित करने में मदद की. पिछले चार-पांच टेस्ट मैच में मैंने जिस तरह की बल्लेबाजी की है, इसका पूरा श्रेय उन्हें जाता है."


अश्विन ने पहली पारी में पांच विकेट भी हासिल किए थे. यह तीसरा मौका है जब अश्विन एक ही टेस्ट में पांच से ज्यादा विकेट और शतक लगाने में कामयाब रहे हैं. अश्विन इस रिकॉर्ड की बदौलत दुनिया के दिग्गज ऑलराउंडर्स की श्रेणी में शुमार हो गए हैं.


IND vs ENG: अश्विन की शानदार पारी देख पत्नी प्रीति ने किया मजाकिया ट्वीट, जानिए आलोचकों को कैसे दिया करारा जवाब