IND Vs ENG: इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेला जाना है. लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के बावजूद टीम इंडिया 25 अगस्त से शुरू होने जा रहे इस मुकाबले में प्लेइंग 11 में बदलाव करेगी. सामने आई जानकारी के मुताबिक दुनिया के नंबर वन स्पिन गेंदबाज आर अश्विन का हेडिंग्ले टेस्ट में खेलना तय है.
आर अश्विन को अब तक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला है. भारत ने आर अश्विन की बजाए रवींद्र जडेजा को पहले दो टेस्ट में प्राथमिकता दी है. जडेजा को प्राथमिकता मिलने की एक वजह उनकी बल्लेबाजी है. लेकिन गेंदबाजी में जडेजा टीम को कोई योगदान नहीं दे पा रहे हैं.
रवींद्र जडेजा अब तक इस सीरीज में बल्ले से कामयाब रहे हैं. जडेजा ने पहले टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक जड़ा था जबकि वह दूसरे टेस्ट में भी 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलने में कामयाब रहे. रवींद्र जडेजा को हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट की चार पारियों में एक भी विकेट नहीं मिला है.
चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी टीम इंडिया
लॉर्ड्स टेस्ट में हालांकि टीम इंडिया दो स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने का विचार कर रही थी. आर अश्विन ने खुद कहा है कि उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए तैयार रहने को बोला गया था. लेकिन मैच से पहले हुई बारिश की वजह से भारत ने चार तेज गेंदबाजों के साथ ही मैदान पर उतरने का फैसला किया.
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के चारों तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और 20 में से 19 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. हेडिंग्ले टेस्ट में भी टीम इंडिया मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा को प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है. इसके अलावा आर अश्विन को बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह मिलेगी. अश्विन ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शतक भी जड़ा था.