IND Vs ENG: इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज से पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले की शुरुआत होने जा रही है. दूसरे टेस्ट से पहले शार्दुल ठाकुर की चोट ने इंडिया के लिए थोड़ी परेशानी बढ़ा दी है. सामने आई जानकारी के मुताबिक शार्दुल ठाकुर के स्थान पर इंडिया के नंबर वन स्पिनर आर अश्विन को प्लेइंग 11 में मौका मिलना तय है.


शार्दुल ठाकुर के दूसरे टेस्ट से बाहर होने की जानकारी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दी है. कप्तान ने कहा, ''शार्दुल चोटिल हैं. शार्दुल ठाकुर पहले टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन अब वह दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि शार्दुल ठाकुर तीसरे टेस्ट में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे.''


शार्दुल ठाकुर के स्थान पर आर अश्विन की वापसी के संकेत मिले हैं. अश्विन को शानदार फॉर्म में होने के बावजूद पहले टेस्ट से बाहर रखा गया था. शार्दुल ठाकुर को पहले टेस्ट में जगह देने की एक वजह ब्रिस्बेन में उनके द्वारा की गई शानदार बल्लेबाजी भी थी. चूंकि अश्विन भी बल्ले से कमाल दिखाने की क्षमता रखते हैं इसलिए उनकी वापसी का दावा मजबूत है.


अश्विन साबित हो सकते हैं गेम चेंजर


इसके अलावा लॉर्ड्स के मैदान पर स्पिनर्स को मदद भी मिल सकती है. इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट में बिना किसी स्पिनर के ही मैदान में उतरी थी. लेकिन इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए मोईन अली को टीम में शामिल किया है. जाहिर यह है इंग्लैंड ने यह फैसला पिच के मद्देनज़र ही लिया है. ऐसे में भारत के लिए आर अश्विन दूसरे टेस्ट में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.


टीम इंडिया के पास हालांकि शार्दुल ठाकुर को रिप्लेस करने के और विकल्प भी मौजूद हैं. अगर कप्तान विराट कोहली चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरने के फैसले पर कायम रहते हैं तो फिर ईशांत शर्मा या उमेश यादव में से किसी एक को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.


IND Vs ENG: लॉर्ड्स के मैदान पर विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद खराब, बढ़ती जा रही है टीम इंडिया की परेशानी