India vs England: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन हर मैच में कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर ही लेते हैं. भारत के खिलाफ चेपॉक में खेले गए पहले टेस्ट में भी उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.


एंडरसन ने वॉल्श को छोड़ा पीछे


दरअसल, 30 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में एंडरसन ने विश्व के सभी गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है. 38 साल के एंडरसन ने पिछले आठ साल में 346 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की है. वॉल्श ने 30 साल की उम्र के बाद कुल 341 विकेट लिए थे. वहीं इस लिस्ट में एंडरसन और वॉल्श के बाद ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा का नाम है. मैक्ग्रा ने 287 विकेट लिए हैं.


भारत के खिलाफ एंडरसन ने झटके पांच विकेट


चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में एंडरसन ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. इंग्लैंड की इस यादगार जीत में एंडरसन का अहम रोल रहा है. दूसरी पारी में उन्होंने एक ही ओवर में शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे शुभमन गिल और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे को बोल्ड कर मैच इंग्लैंड की झोली में डाल दिया. एंडरसन अब 30 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं.


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ हैं एंडरसन


2003 में टेस्ट डेब्यू करने वाले जेम्स एंडरसन विश्व में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ हैं. उनके अलावा कोई भी तेज़ गेंदबाज़ टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट नहीं ले सका है. 158 टेस्ट में एंडरसन के नाम 611 विकेट हैं. साथ ही 9 विकेट लेकर वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे. अभी वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.


यह भी पढ़ें-


ICC Test Championship: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंचा इंग्लैंड, इंडिया को हुआ भारी नुकसान