IND Vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को अहमदाबाद टेस्ट में 10 विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. भारत के लिए जीत के हीरो अक्षर पटेल रहे जिन्होंने मैच में 11 विकेट हासिल किए. अक्षर पटेल को अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. अक्षर पटेल ने अपने दूसरे टेस्ट में ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.


अक्षर पटेल डे नाइट टेस्ट में 11 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. अक्षर पटेल ने अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में 38 रन देकर 6 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में उन्हें 32 रन खर्च कर पांच विकेट मिले. अक्षर ने इस शानदार प्रदर्शन से दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ा. डे नाइट टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड कमिंस के नाम था जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 62 रन खर्च कर 10 विकेट लिए थे.


दो टेस्ट में लिए 18 विकेट


अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में डेब्यू किया था. अक्षर पटेल ने अब तक खेली गई चार पारियों में तीन बार पारी में पांच से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. दो टेस्ट में तीन बार पांच विकेट लेने वाले अक्षर पटेल भारत के दूसरे गेंदबाज हैं. अक्षर से पहले नरेंद्र हिरवानी ने दो टेस्ट में तीन बार पारी में पांच विकेट हासिल किए थे.


इसके अलावा अक्षर पटेल दो टेस्ट मैचों में अब तक 18 विकेट ले चुके हैं. अक्षर पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में 25 से कम के स्ट्राइक रेट से विकेट हासिल किए हैं. ऐसा कारनामा करके अक्षर पटेल ने अपने शुरुआती दो टेस्ट में ही दुनियाभर में अपनी अलग छाप छोड़ दी है.


IND Vs ENG: पिच से बेहद निराश हैं इंग्लैंड के कप्तान रूट, कहा- दर्शकों को ठगा गया है