IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं अक्षर पटेल, कप्तान कोहली ने दिए संकेत
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिए हैं कि स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं.
![IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं अक्षर पटेल, कप्तान कोहली ने दिए संकेत IND vs ENG: Axar Patel can make debut against England, captain Kohli gives hints IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं अक्षर पटेल, कप्तान कोहली ने दिए संकेत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/05034317/1-Axar-Patel.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौके मिलेंगे. साथ ही कप्तान कोहली ने संकेत दिए कि अक्षर पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है.
भारतीय कप्तान ने साथ ही स्पष्ट किया कि अच्छी बल्लेबाजी कर पाने में सक्षम गेंदबाज चार टेस्ट की सीरीज के दौरान उनकी योजनाओं में शीर्ष पर रहेंगे जबकि इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी के साथ ही बरकरार रहने की उम्मीद है.
ऋषभ पंत करेंगे विकेटकीपिंग- कोहली
टीम संयोजन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए कोहली ने कहा, ‘‘हां, ऋषभ कल खेलेगा और विकेटकीपर की भूमिका निभाएगा. हाल ही में उसने प्रभावी प्रदर्शन किया है और वह अच्छी स्थिति में है और हम चाहते हैं कि वह इसे आगे बढ़ाए और अपने खेल के सभी पहलुओं में सुधार करें.’’
पंत को सीमित ओवरों की सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. लेकिन टेस्ट टीम में उनको जगह मिली थी. कोहली ने पंत की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘आईपीएल के बाद जब वह ऑस्ट्रेलिया आया तो सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं था. उसने अपनी फिटनेस और खेल पर कड़ी मेहनत जारी रखी और महसूस किया कि अंतत: उसे नतीजे मिल रहे हैं. हम सभी काफी खुश थे.’’
अक्षर पटेल को मिल सकता है मौका
कप्तान ने कहा कि वह गेंदबाजी आलराउंडरों का समर्थन जारी रखेंगे जो घरेलू हालात में टीम की सफलता की कुंजी रहा है. कोहली ने साथ ही कहा कि अगर रविंद्र जडेजा की अनुपस्थिति पर ध्यान दिया जाए तो अक्षर उनकी जगह पर फिट बैठते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इसका कारण यह है कि हमें ऐसा खिलाड़ी चाहिए जिसका कौशल जडेजा की तरह हो, अक्षर खेल के तीनों विभागों में यही चीज लेकर आता है. जड्डू (जडेजा) उपलब्ध नहीं है इसलिए अक्षर को प्राथमिकता मिलेगी. क्योंकि वह मैदान पर उसी तरह का कौशल लेकर आता है.’’
कोहली रोहित और गिल की जोड़ी के संदर्भ में अपनी योजनाओं को लेकर भी काफी स्पष्ट दिखे. उन्होंने कहा, ‘‘हम उत्साहित हैं कि सभी चार टेस्ट में उन्हें मौका दें और वे हमें अच्छी शुरुआत दें. टेस्ट मैच जीतने का मुख्य कारण यह था कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह की बल्लेबाजी की. हम इस सीरीज में इस तरह की चीजों को लेकर उत्सुक हैं.’’
प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं कुलदीप यादव
कोहली ने साथ ही संकेत दिया कि चार टेस्ट की घरेलू सीरीज में कुलदीप यादव को भी मौके मिलने की उम्मीद है, जिन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच जनवरी 2019 में खेला था. उन्होंने कहा, ‘‘कुलदीप को पिछले कुछ समय में लंबे प्रारूप में खेलने का मौका नहीं मिला है. मेरे कहने कहा मतलब है कि आप दो साल कह सकते हो, लेकिन 2020 में हमने अधिक समय तक क्रिकेट नहीं खेला. लेकिन अब घरेलू सत्र शुरू होने से वह योजनाओं का हिस्सा होगा. खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए आपको उन्हें लक्ष्य देने की जरूरत है.’’
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)