IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने के बाद से ही अक्षर पटेल कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. अक्षर पटेल ने तीसरे टेस्ट में 11 विकेट लिए और टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया. अक्षर पटेल हालांकि सीरीज में बल्ले से योगदान नहीं देने की वजह से निराश हैं. लेकिन अक्षर ने खुशी जताई है तो उनकी गेंदबाजी ने इंडिया की झोली में दो मैच डाले हैं.
टीम इंडिया ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की लीड ले ली. अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरे अक्षर ने मैच की पहली पारी में छह और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला.
भारत को जीत के लिए 49 रन बनाने थे, जो उसने बिना विकेट गंवाए 7.4 ओवर में बना लिए. रोहित शर्मा 25 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 25 तथा शुभमन गिल 21 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए हैं अक्षर पटेल
अक्षर पटेल को इस सीरीज में रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया था. अक्षर ने कहा, "जब इसी तरह का प्रदर्शन होता है तो बहुत अच्छा लगता है. लेकिन जब नहीं होता है तो बहुत ही मुश्किल लगता है. मुझे लगता है कि मुझे फिलहाल अपने इसी फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहिए. मैं उन चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं कि क्या मुश्किल है और क्या आसान है. मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं बल्ले से नहीं तो गेंद से ही टीम की जीत में अपना योगदान दे रहा हूं और मैं इसे सकारात्मक रूप से ले रहा हूं."
अक्षर पटेल ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में डेब्यू किया था. अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई चार पारियों में 18 विकेट ले चुके हैं. अक्षर पटेल का हालांकि अभी जडेजा की तरह बल्लेबाजी से कमाल दिखाना बाकी है.
IND Vs ENG: टीम इंडिया ने दूसरी बार किया यह कारनामा, लेकिन सभी टीमों पर भारी है इंग्लैंड