भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, भारत के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबुज (Cricbuzz) ने अपनी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. वहीं वह दूसरा टेस्ट भी मिस कर सकते हैं. इंग्लैंड से जो खबर मिल रही है उसमें बताया जा रहा है कि गिल की चोट गंभीर है. हालांकि, वह टीम के साथ बने रहेंगे. बता दें कि अभी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गिल की चोट को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है.
4 अगस्त को खेला जाएगा पहला टेस्ट
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ शुरू होने में अभी एक महीने से ज्यादा का समय बाकी है. ऐसे में अभी किसी तरह की भविष्यवाणी करना उचित नहीं होगा. लेकिन क्रिकबुज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से नॉटिंग्घम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.
नासिर हुसैन ने उठाया था सवाल
बता दें कि गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में फ्लॉप रहे थे. वहीं इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में भी उनका प्रदर्शन औसत रहा था. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने गिल पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि फाइनल में फेल होने के कारण शुभमन को पहले टेस्ट के लिए टीम में जगह मिलना मुश्किल है. हालांकि, टीम इंडिया को गिल के चोटिल होने से ज्यादा परेशानी नहीं होगी, क्योंकि टीम में मयंक अग्रवाल और केएल राहुल जैसे रिजर्व ओपनर मौजूद हैं.