India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है. बीसीसीआई ने अहमदाबाद के मोटेरा में खेले जाने वाले अंतिम दो टेस्ट के लिए भी भारतीय टीम में चार स्पिनर्स को जगह दी है. नियमित कप्तान विराट कोहली ही बाकी दो टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान होंगे. वहीं अजिंक्य रहाणे टीम के उप कप्तान रहेंगे. चार मैचों की इस सीरीज़ के पहले दो टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए थे, जिसमें पहला इंग्लैंड ने और दूसरा टेस्ट भारत ने जीता था.
दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को आखिरी दो टेस्ट के लिए भी टीम इंडिया में जगह मिली है. पटेल ने अपने पहले मैच की पहली पारी में दो और दूसरी पारी में पांच विकेट झटके थे. वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे आर अश्विन स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगे. साथ ही कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुदंर को भी टीम में शामिल किया गया है.
बल्लेबाज़ी विभाग में नहीं हुआ कोई बदलाव
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाज़ी विभाग में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही तीसरे और चौथे टेस्ट में पारी की शुरुआत करेंगे. हालांकि बैकअप के तौर पर टीम में केएल राहुल को भी जगह मिली है. वहीं विकेटकीपिंग में रिद्धिमान साहा और ऋषभ पंत दोनों को शामिल किया गया है. इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी आखिरी दो टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे.
आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया-
उमेश यादव भी जुड़ेंगे
तेज गेंदबाज उमेश यादव फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद शार्दुल ठाकुर की जगह अहमदाबाद में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे. उमेश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे. हाल ही में उमेश को बीसीसीआई के अनुरोध पर विजय हजारे ट्रॉफी से रिलीज़ किया गया था.
केएस भरत और राहुल चहर होंगे स्टैंडबाय प्लेयर
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भरत और लेग स्पिनर राहुल चहर स्टैंडबाय प्लेयर होंगे. वहीं आवेश खान, अंकित राजपूत, संदीप वॉरियर, के गौतम और सौरभ कुमार अंतिम दो टेस्ट के लिए नेट बॉलर होंगे.
यह भी पढ़ें-