(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs ENG: 'भारत को घर पर हराना आसान नहीं...', धर्मशाला टेस्ट से पहले पूर्व दिग्गज ने बैजबॉल को लगाई लताड़
IND vs ENG Dharamsala Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में 07 मार्च से खेला जाएगा. लेकिन उससे पहले इंग्लैंड को पूर्व दिग्गज ने धमकी दे डाली.
IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 08 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज़ में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की थी. अब धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने इंग्लैंड को धमकी दे डाली. कुंबले ने कहा कि भारत को घर पर हराना बिल्कुल भी आसान नहीं है.
कुंबले ने 'जियोसिनेमा' पर बात करते हुए कहा, "देखिए जब इंग्लैंड यहां आई तो चुनौती ज़ाहिर थी. भारत आसान नहीं होगा. बैजबॉल, या जो भी आप इसे बुलाते हैं, लेकिन भारत को घर में हराना आसान नहीं होगा. यही कारण है कि भारत सालों से इतना प्रभावी रहा है. पिछले दशक से भारत ने घर पर कभी सीरीज़ नहीं गंवाई. उन्हें पता कि उन्हें अलग होना है लेकिन उनका बॉलिंग अटैक ज़ाहिर तौर पर ऐसा नहीं होना था जिसके बारे में उनका मानना था कि भारतीय बैटर्स को भेदने में कामयाब होगा."
पूर्व भारतीय स्पिनर ने आगे कहा, "एक बार जब उन्हें पता चला कि कुछ सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं होंगे, अनुभवहीन लाइनअप के साथ, लेकिन सीनियर प्लेयर्स ने मिडिल ऑर्डर में निरंतर प्रदर्शन नहीं किया, जिसमें बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो और यहां तक जो रूट- इस टेस्ट के अलावा, इसलिए मुझे लगता है कि उन्होंने वहां एक ट्रिक मिस की."
सीरीज़ जीत चुकी है टीम इंडिया
बता दें कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में चार मुकाबले खेले जा चुके हैं. 4 मैच के बाद मेज़बान भारत 3 मुकाबले जीत सीरीज़ में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुका है. सीरीज़ में इंग्लैंड ने जीत के साथ शुरुआत की थी. लेकिन फिर अगले तीनों ही टेस्ट में भारत ने जीत हासिल कर सीरीज़ अपने नाम कर ली. अब धर्मशाला में खेले जाने वाले टेस्ट में टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज़ 4-1 पर खत्म करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें...