जो रूट की स्पिन खेलने की क्षमता से बेहद प्रभावित दिग्गज हरफनमौला बेन स्टोक्स ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि इंग्लैंड के आधे बल्लेबाज उनके कप्तान की तरह ऐसे स्पिन गेंदबाजों का सामना करने में सक्षम नहीं हैं. भारत के खिलाफ चार मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले में अपना 100वां टेस्ट खेल रहे जो रूट ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर छक्का लगकर पांचवीं बार दोहरा शतक लगाया. वहीं स्टोक्स ने भी 82 रन बनाकर उनका पूरा साथ दिया और चौथे विकेट के लिए रूट के साथ 124 रनों की अहम साझेदारी की.


दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद स्टोक्स ने ऑनलाइन संवादददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वह जिस तरह से खेलते हैं उससे बल्लेबाजी काफी आसान लगती है और जिस तरह से उन्होंने आगे बढ़कर छक्का लगाकर दोहरा शतक पूरा किया उससे मैं काफी आश्चर्यचकित था. वह बेहद ही शानदार लय में है. जिस तरह से वह स्पिन को खेलते हैं उससे चीजें काफी आसान लगती हैं और इसे देखना काफी अविश्वसनीय है. मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड के आधे बल्लेबाज कभी भी उस तरह से स्पिन खेल सकते हैं जैसे वह करते हैं.’’


रूट की 218 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर आठ विकेट पर 555 रन बना लिये. लंबे समय के बाद टीम के साथ जुड़ने वाले स्टोक्स ने माना की उनकी टीम बेहद ही मजबूत स्थिति में है. उन्होंने कहा, ‘‘हां, खेल से दूर समय बिताने के बाद वापसी कर कुछ रन बनाना अच्छा रहा, लेकिन मुझे लगता है कि हम बेहद ही मजबूत स्थिति में है.’’


इस स्टार ऑलराउंडर ने कहा, ‘‘पहले बल्लेबाजी करते हुए तीसरे दिन के खेल से पहले हमने 500 (आठ विकेट पर 555) से ज्यादा रन बनाये हैं और अभी दो विकेट बचे हुए हैं, ऐसे में हम बेहद ही मजबूत स्थिति में हैं.’’


स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड की टीम शनिवार को शाम को पारी घोषित करने के बारे में नहीं सोच रही थी. उन्होंने कहा, ‘‘हमने आज पारी घोषित करने के बारे में सोचा भी नहीं था. भारत में आप टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर जितने रन बना सकते हो बनाओ, अगर आप ऐसा नहीं करते हो तो आप बेवकूफ कहलाएंगे. अगर हम कल एक घंटे और खेल सकें तो हमें इसकी खुशी होगी.’’


यह भी पढ़ें- 


IND vs ENG: जो रूट के दोहरा शतक जड़ने के बाद एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने अमिताभ बच्चन को किया ट्रोल, जानें पूरा मामला