इंग्लैंड और इंडिया के बीच 5 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए बेन स्टोक्स ने इंडिया के लिए फ्लाइट ले ली है. बेन स्टोक्स ने ट्वीट कर इंडिया के लिए रवाना होने की जानकारी दी है. स्टोक्स के अलावा जोफ्रा आर्चर भी इंग्लैंड से इंडिया के लिए रवाना हुए हैं.


स्टोक्स और आर्चर का चयन चेन्नई में खेले जाने वाले पहले दो टेस्ट की 16 सदस्यों की टीम में हुआ है. बाकी की टीम श्रीलंका से सीधे इंडिया पहुंचेगी. स्टोक्स और आर्चर को श्रीलंका दौरे से आराम दिया गया था. आर्चर और स्टोक्स को हालांकि इंडिया में पहुंचने के बाद एक हफ्ते के लिए क्वारंटीन रहना होगा.



बता दें कि बेन स्टोक्स ने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद से इस फॉर्मेट से दूर हैं. बेन स्टोक्स अपने पिता की तबीयत बिगड़ने की वजह से पाकिस्तान सीरीज बीच में ही छोड़कर न्यूजीलैंड चले गए थे. स्टोक्स ने हालांकि आईपीएल में मीड सीजन में हिस्सा लिया.


नंबर वन ऑलराउंडर हैं स्टोक्स


बेन स्टोक्स फिलहाल दुनिया के नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर हैं. स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में शानदार खेल दिखाया था. स्टोक्स का टीम के साथ दोबारा जुड़ना इंग्लैंड के लिए बेहद अच्छी खबर है.


इंग्लैंड ने साल 2012 में इंडिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी. दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि इंग्लैंड की टीम का इंडिया में प्रदर्शन कैसा होगा यह काफी हद तक उसके स्पिन गेंदबाजों पर निर्भर करता है.


ग्रीम स्वान ने इंग्लैंड को दिया जीत का मंत्र, लीच को बताया सीरीज का सबसे अहम गेंदबाज