T20 World Cup 2024 IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह पीट दिया. उसने टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में 68 रनों से जीत दर्ज की. इंग्लैंड को गयाना में खेले गए मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. भारत ने इस जीत के साथ इंग्लैंड से पुराना हिसाब भी चुकता कर लिया. अहम बात यह रही कि रोहित ब्रिगेड ने एक झटके में इंग्लैंड को आसमान से जमीन पर लाकर पटक दिया. भारत के लिए रनों के लिहाज से यह काफी बड़ी जीत रही.


दरअसल टीम इंडिया ने सबसे बड़ी जीत के मामले में पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. भारत ने टी20 विश्व कप के नॉकआउट मुकाबलों में रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. पहली सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम दर्ज है. उसने 2012 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से हराया था. वहीं श्रीलंका ने 2009 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को 57 रनों से हराया था. लिहाजा टीम इंडिया दूसरे नंबर आ गई है.


भारत ने टी20 विश्व कप में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड के खिलाफ ही दर्ज की है. टीम इंडिया ने 2012 में इंग्लैंड को 90 रनों से हराया था. वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 2014 में 73 रनों से हराया था. टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 2022 में 71 रनों से हटका था. अब इशके बाद इंग्लैंड को 68 रनों से हराया है.


बता दें कि भारत ने सेमीफाइनल में पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 103 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 57 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव ने 47 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में 23 रन बना डाले.


यह भी पढ़ें : IND vs ENG Semi Final: अंग्रेजों को रौंद कर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ये रहे इंग्लैंड की हार के 3 कारण