IND Vs ENG: चेन्नई के चेपक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इतिहास रचने में कामयाब हुए हैं. इशांत शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 300वां विकेट हासिल किया है. 300 विकेट की बेहद ही खास उपलब्धि हासिल करने के बाद इशांत शर्मा ने कहा है कि उनका जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहै. इशांत शर्मा ने कहा कि उन्हें कई मेंटर मिले जिन्होंने उन्हें घरेलू और विदेशी जमीन पर हर माहौल में किस तरह गेंदबाजी करनी है वो सिखाया है.


इशांत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, "जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. मुझे काफी अनुभव मिला. कई मेंटर मिले जिन्होंने मुझे भारतीय जमीन पर और विदेशी जमीन किस तरह गेंदबाजी करनी है वो सिखाया है. घरेलू क्रिकेट में चार ओवर गेंदबाजी करने के बाद पिछले तीन-चार दिनों के अंदर 35 ओवर गेंदबाजी करने से मुझे थोड़ी दिक्कत हुई."


2007 में किया था डेब्यू


इशांत भारत की ओर से 300 विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए. इशांत ने यह उपलब्धि इंग्लैंड की दूसरी पारी में डेनियल लॉरेंस को पगबाधा आउट कर हासिल की. इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य दिया है और दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया एक विकेट खोकर 39 रन बना चुकी है तथा उसे यह मुकाबला जीतने के लिए एक दिन में 381 रन बनाने हैं.


ढाका में 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट पदार्पण करने वाले इशांत के अलावा भारत के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव और पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने टेस्ट मैचों में 300 विकेट लिए हैं. इनके अलावा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के नाम भी टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड है.


IND vs ENG: इंग्लैंड के रवैये से नाखुश हैं शेन वॉर्न, बोले- भारत के खिलाफ डरपोक क्रिकेट खेल रही इंग्लिश टीम