(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND Vs ENG: दिग्गज खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा के शतक को सराहा, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान भी हुए मुरीद
IND Vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में बेहद ही मुश्किल पिच पर रोहित शर्मा ने 161 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा की पारी को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने मैच जीताने वाली पारी करार दिया है. लक्ष्मण और हरभजन जैसे खिलाड़ियों ने भी इस पारी की तारीफ की.
IND Vs ENG: चेन्नई के चेपक मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया पहले दिन के खेल का अंत होने तक 6 विकेट के नुकसान 300 रन बनाकर मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है. दूसरे टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा के नाम रहा जिन्होंने 161 रन की शानदार पारी खेली. रोहित शर्मा की शानदार पारी की भारत और इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों ने सराहना की है.
इंडिया ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन एक वक्त पर टीम इंडिया 86 रन पर तीन विकेट गंवाकर बेहद ही मुश्किल स्थिति में नज़र आ रही थी. रोहित ने दूसरे टेस्ट में लड़खड़ाती भारतीय पारी को संभाला और अपने करियर का सातवां शतक लगाया.
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने इसे बेहतरीन शतक बताया है. लक्ष्मण ने कहा, "रोहित ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. यह ऐसे चुनौतीपूर्ण हालात में काफी बेहतरीन शतक है. अब रोहित इसे और बड़ी पारी में तब्दील करें."
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान भी हुए मुरीद
टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा को शानदार शतक के लिए बधाई दी. हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "रोहित की शानदार पारी. बेहतरीन शतक."
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने लिखा, "मेरे भाई रोहित की एक और शानदार पारी. वह हमेशा मैदान पर छाप छोड़ते हैं. आगे के लिए शुभकामनाएं."
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन रोहित शर्मा के शतक को मैच विनिंग पारी करार दिया है. वॉन ने लिखा, "रोहित ने शानदार शतक बनाया. इनको खेलते देखना सुखद है. रोहित ने इसे काफी आसान बनाया."
IPL 14: आईपीएल नीलामी में नयन दोशी सबसे उम्रदराज, यह खिलाड़ी है सबसे युवा