IND vs ENG: डेब्यू को लेकर पडिक्कल को पहले ही मिल गया था हिंट, फिर जो हुआ वह गजब था
Devdutt Padikkal: देवदत्त पडिक्कल ने टीम इंडिया के लिए धर्मशाला में शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. उनका यह डेब्यू टेस्ट मैच है.
![IND vs ENG: डेब्यू को लेकर पडिक्कल को पहले ही मिल गया था हिंट, फिर जो हुआ वह गजब था IND vs ENG Devdutt Padikkal said about debut half century against england dharamshala IND vs ENG: डेब्यू को लेकर पडिक्कल को पहले ही मिल गया था हिंट, फिर जो हुआ वह गजब था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/09/3941c87dd3fe7fb693cbeac677ea41631709953253133344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Devdutt Padikkal IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने सीरीज के आखिरी मुकाबले के दूसरे दिन तक पहली पारी में 473 रन बनाए. इस दौरान शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शतक लगाया. देवदत्त पडिक्कल ने भी अहम पारी खेली. यह उनका डेब्यू टेस्ट है. पडिक्कल ने बताया कि उन्हें डेब्यू को लेकर पहले ही संकेत मिल गया था. खास बात यह रही कि उन्होंने डेब्यू टेस्ट में ही सबको अपना फैन बना लिया. पडिक्कल ने अर्धशतक लगाया.
पडिक्कल ने अर्धशतकीय पारी के बाद कहा, ''मैं बस मैच की तैयारी को लेकर सोच रहा था. मुझे एक दिन पहले ही डेब्यू को लेकर मैसेज मिल गया था. इस तरह के मौके बहुत ही कम लोगों को मिलते हैं और मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार था. मैं थोड़ा नर्वस था. लेकिन बहुत ही सकारात्मक ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरा. शुरुआत चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन मैं सिर्फ सरफराज के साथ साझेदारी बनाने को लेकर सोच रहा था.''
पडिक्कल टीम इंडिया के लिए पहली पारी में नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने इस दौरान 103 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाए. देवदत्त ने इस दौरान 10 चौके और 1 छक्के लगाया. उन्होंने सरफराज खान के साथ अच्छी साझेदारी निभाई. सरफराज 60 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया. सरफराज और देवदत्त को शोएब बशीर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
बता दें कि टीम इंडिया ने पहली पारी में दूसरे दिन तक 8 विकेट गंवाकर 473 रन बनाए. इस दौरान रोहित ने 103 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल ने 150 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने भी अर्धशतक लगाया. उन्होंने 57 रन बनाए. इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे. उसके लिए जैक क्रॉली ने 79 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें : Photos: स्टाइल और लुक में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं इन क्रिकेटर्स की बहन, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)