Dinesh Karthik Rishabh Pant ECB England vs India Edgbaston Birmingham: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 416 रन बनाए. इस दौरान ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया. इन दोनों ने शतक जड़ा. पंत ने 146 रनों की शानदार पारी खेली. इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद हाईलाइट्स में उनके प्रदर्शन को नजरअंदाज करते हुए जो रूट को महत्व दिया. इंग्लैंड के इस रवैये पर दिनेश कार्तिक खफा हो गए. उन्होंने ट्वीट कर इसकी आलोचना की.
पंत ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 146 रन बनाए. उनकी इस पारी में 20 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड ने लिखा, ''जो रूट ने हावी पंत को किया आउट.'' दिनेश कार्तिक को इंग्लैंड का यह रवैया पसंद नहीं आया. उन्होंने इसको लेकर ट्वीट किया और आलोचना भी की.
कार्तिक ने पंत के शतक का जिक्र करते हुए लिखा, ''इतने मनोरंजक, रोमांचक दिन के खेल के बाद, मुझे यकीन है कि इससे कहीं बेहतर हेडलाइन हो सकती थी. इंग्लैंड क्रिकेट. ऋषभ पंत की पारी और दोनों पक्षों द्वारा खेले गए टेस्ट क्रिकेट की गुणवत्ता बहुत अच्छी थी.''
यह भी पढ़ें : IND vs ENG 5th Test: बुमराह ने बल्ले से तोड़ा 46 साल पुराना रिकॉर्ड, बतौर कप्तान डेब्यू मैच में बनाए सबसे ज्यादा रन!