IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में करारी शिकस्त मिलने के बाद टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों की आलोचना हो रही है. टीम के ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) फॉर्म में लौट आए हैं. दूसरे टेस्ट में केएल राहुल (KL Rahul) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भी फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए. लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. इसे लेकर लगातार फैंस उनके प्रदर्शन पर सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में दिग्गज क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ऋषभ पंत को सपोर्ट किया है.
तीनों मैच में फ्लॉप रहे हैं पंत
इंग्लैंड के खिलाफ अब तक तीनों मैचों में ऋषभ पंत पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. अब तक तीनों मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर 37 रहा है. तीसरे टेस्ट मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 1 रन बनाया था. दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने पहली और दूसरी पारी में क्रमशः 37 और 22 रन बनाए थे. पहले टेस्ट मैच में उन्होंने एक पारी में 25 रन बनाए थे.
क्या बोले दिनेश कार्तिक?
दिनेश कार्तिक ने कहा कि ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपने विकेट गंवाए. उन्हें थोड़ा वक्त दिया जाना चाहिए ताकि वे परिस्थितियों को समझकर बेहतर प्रदर्शन कर सकें. दिनेश कार्तिक का मानना है कि ऋषभ पंत मैच विनर हैं और जल्द ही वह वापसी कर टीम इंडिया के लिए बड़ी पारी खेलेंगे. कार्तिक ने कहा कि ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें संभलकर खेलने की जरूरत है.
पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने पंत को लेकर यह कहा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता का मानना है कि ऋषभ पंत को अपने शॉट सिलेक्शन में बदलाव करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत में मैच का रुख पलटने का माद्दा है और ऐसे में उन्हें बल्लेबाजी करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि वह हर गेंद पर शार्ट ना लगाएं.
2 सितंबर से शुरू होगा अगला मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 2 सितंबर से ओवल में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं और उम्मीद है कि इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भी अगले मैच के लिए बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. कप्तान कोहली को तमाम दिग्गज अगले मैच में आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सलाह दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Dale Steyn Retirement: साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज डेल स्टेन ने क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान