Birmingham Weather Update: भारत और इग्लैंड (IND  vs ENG) के बीच एजबेस्टन (Edgbaston) में खेले जा रहे टेस्ट मैच के शुरुआती दोनों दिन बारिश विलेन बनी है. पहले दिन बारिश के चलते एक घंटे से ज्यादा वक्त बर्बाद हुआ वहीं दूसरे दिन आधे से ज्यादा दिन धुल गया. अब तीसरे दिन भी यह सिलसिला जारी रहने के आसार बन रहे हैं. मैच के तीसरे दिन यानी आज (3 जुलाई) भी बारिश विलेन बन सकती है.


एक्यूवेदर के मुताबिक, आज बर्मिंघम में मैच शुरू होने के वक्त करीब एक से डेढ़ घंटे बादल छाए रहेंगे. इस दौरान बारिश के पूरे-पूरे आसार हैं. दोपहर में यहां धूप खिलेगी लेकिन बारिश की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता. मैच के दौरान यहां तापमान 20 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. कुल मिलाकर यहां बारिश के 65% आसार जताए गए हैं. 


मैच के चौथे दिन (4 जुलाई) और पांचवें दिन (5 जुलाई) बर्मिंघम में मौसम साफ रहने के आसार हैं. वेदर रिपोर्ट में इन दोनों दिनों में बारिश की संभावना बेहद कम जताई गई है.


बारिश के चलते दोनों दिन बिगड़ा खेल
एजबेस्टन में बारिश के चलते पहले दिन 17 ओवर कम फेंके गए थे, वहीं दूसरे दिन के खेल में 50 से ज्यादा ओवर बारिश की भेंट चढ़ गए.. फिलहाल बारिश के बीच भी यहां नतीजा निकलने के आसार हैं क्योंकि दो दिनों में 15 विकेट गिर चुके हैं. भारतीय टीम ने यहां अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए हैं. जवाब में इंग्लैड की टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 84 रन बना चुकी है.


यह भी पढ़ें...


Wimbledon 2022: 54 साल में 1500 गुना बढ़ गई विंबलडन की प्राइज मनी, इस बार बटेंगे कुल 385 करोड़ रुपये


Pant vs Dhoni: रन, रिकॉर्ड्स, स्ट्राइक रेट, बैटिंग एवरेज और विकेटकीपिंग....जानिए 'गुरू' और 'शिष्य' में कौन है टेस्ट में बेस्ट