भारतीय किकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है कि इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चेन्नई के होटल में चेकइन करने से पहले भारतीय खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट करना होगा. भारतीय खिलाड़ी इस सीरीज के लिए 27 जनवरी को चेन्नई पहुंच रहे हैं. वहां पहुंचकर वे बायो बबल में प्रवेश करेंगे, लेकिन होटल में जाने से पहले उन्हें कोरोना टेस्ट कराना होगा.


इंग्लैंड की टीम भी 27 को ही चेन्नई पहुंच रही है, जहां 5 फरवरी से दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जना है. दोनों टीमों को एक ही होटल में ठहराया गया है, जो चेपक स्टेडियम के पास ही है. चेन्नई पहुंचकर बायो बबल में प्रवेश करने के साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ी सात दिनों के क्वारंटीन में चले जाएंगे. इंग्लिश टीम श्रीलंका से चेन्नई पहुंच रही है, जहां उसने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम को 2-0 से हराया है.


रिपोर्ट के अनुसार टीम के डॉक्टर अभिजीत साल्वी ने साफ कर दिया है कि भारतीय खिलाड़ियों को होटल में प्रवेश के लिए हर हाल में कोरोना टेस्ट कराना होगा. जो खिलाड़ी नेगेटिव होंगे वही बायो बबल में प्रवेश कर सकेंगे. भारतीय खिलाड़ी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से लौटे हैं और तब से ही वे होम क्वारंटीन थे.


पांच फरवरी से खेला जाएगा पहला टेस्ट


भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट पांच फरवरी से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. कल दोनों टीमें चेन्नई पहुंचेगी और इसके बाद सभी खिलाड़ी 2 फरवरी तक आइसोलेशन में रहेंगे. ऐसे में पहले टेस्ट से पहले खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए सिर्फ तीन दिनों का ही समय मिलेगा.


यह भी पढ़ें- 


IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को खलेगी रविंद्र जडेजा की कमी, गवाह हैं ये आंकड़े