IND vs ENG: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया 12 सदस्यीय टीम का एलान, चार नए खिलाड़ियों को मिला मौका
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमने टीम में चार बदलाव किए हैं. मैं इस वक्त 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर रहा हूं. बेन फोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली स्टोन को टीम में शामिल किया गया है. यह देखना होगा कि इनमें से किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी."
India vs England 2nd Test: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ कल से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम में चार बदलाव किए हैं. तेज देंजबाज़ जोफ्रा आर्चर चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हैं. वहीं इंग्लैंड की बदलाव नीति के कारण विकेटकीपर जोस बटलर और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को आराम दिया गया है. इसके अलावा हैरानी की बात यह है कि इंग्लैंड ने पहले टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर डोमिनिक बैस को भी दूसरे टेस्ट से बाहर रखा है.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमने टीम में चार बदलाव किए हैं. मैं इस वक्त 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर रहा हूं. बेन फोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली स्टोन को टीम में शामिल किया गया है. यह देखना होगा कि इनमें से किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी."
रूट ने ये भी बताया कि भले ही दूसरे टेस्ट के बाद जॉनी बेयरस्टो टीम के साथ जुड़ जाएंगे, लेकिन विकेटकीपर बेन फोक्स ही होंगे. हालांकि, जिन चार नए खिलाड़यों को टीम में शामिल किया गया है, उनमें बेन फोक्स का खेलना तय है. यह भी साफ है कि जेम्स एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और डोम बैस की जगह मोईन अली दूसरा टेस्ट खेलेंगे. वहीं क्रिस वोक्स और ओली स्टोन की जगह किसी एक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा.
इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-
डॉम सिब्ले, रोरी बर्न्स, डेनियल लॉरेंस, जो रुट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स, मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, जैक लीच और ओली स्टोन.
अलग पिच पर खेला जाएगा दूसरा टेस्ट
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट भी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस बार पिच अलग होगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट पिच नंबर दो पर खेला गया था, जिसकी लाल मिट्टी थी. लेकिन इस बार दूसरा टेस्ट काली मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा. पहले टेस्ट में भारत की 227 रनों से हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम के पिच क्यूरेटर को हटा दिया है. अब भारतीय टीम प्रबंधन खुद स्थानीय ग्राउंडस्मैन वी रमेश कुमार के साथ पिच की देखरेख कर रहा है. हालांकि, रमेश ने इससे पहले कभी फर्स्ट क्लास क्रिकेट के लिए भी पिच तैयार नहीं की है. लेकिन अब रमेश को भारत और इंग्लैंड के बीच 13 फरवरी से होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए काली मिट्टी की पिच तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.