IND vs ENG: भारत के खिलाफ चार अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बुधवार को इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी. इधर टीम इंडिया भी सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है और इस वक्त काउंटी इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेल रही है. इस मैच में टीम के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे टीम के हौसले काफी बुलंद हैं. 


ये है इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टीम
जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, बेन स्टोक्स और मार्क वुड. 






प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया का अच्छा प्रदर्शन
रिवरसाइड ग्राउंड पर काउंटी एकादश के खिलाफ खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन बुधवार को भारतीय टीम 311 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंडियन टीम ने दूसरे दिन नौ विकेट पर 306 रन से आगे खेलना शुरू किया और जसप्रीत बुमराह ने तीन और सिराज ने एक रन से आगे पारी बढ़ाई. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर कुल पांच रन और जोड़े जिसके बाद बुमराह पांच रन बनाकर अंतिम बल्लेबाजी के रूप में आउट हुए और टीम की पहली पारी ऑलआउट हो गई. 


केएल राहुल ने जड़ा शतक, जडेजा का अर्धशतक
भारतीय टीम की तरफ से अभ्यास मैच की पहली पारी में केएल राहुल ने सर्वाधिक 101 रन बनाए. राहुल 150 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाकर रिटायर आउट हो गए. उनके अलावा रवींद्र जड़ेजा ने शानदार 75 रनों की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. मयंक अग्रवाल 28, हनुमा विहारी 24, चेतेश्वर पुजारा 21, शार्दुल ठाकुर 20 और कप्तान रोहित शर्मा ने 9 रन बनाए. इस मैच में चोट के कारण विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. बुधवार को वे नेट पर प्रैक्टिस करते नजर आए. 


यह भी पढ़ेंः IND vs SL ODI: रवि शास्त्री और विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों ने देखा भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया रोमांचक मैच, देखें वीडियो