IND vs ENG: तीसरा टेस्ट हारने के बाद बेन स्टोक्स अपनाएंगे नया 'हथकंडा', रांची में दिख सकता है ये बड़ा बदलाव
IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज़ का चौथा टेस्ट रांची में खेला जाएगा, जिसमें इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स नया 'हथकंडा' अपना सकते हैं.
Ben Stokes: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला गया. भारत ने मैच में 434 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की. यह सीरीज़ में इंग्लैंड की लगातार दूसरी हार रही. इससे पहले विशाखापटनम में खेले गए मुकाबले में भी इंग्लिश टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अब अगला मुकाबला रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा, जिसके लिए इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स नया 'हथकंडा' अपना सकते हैं.
सीरीज़ में अब तक तीन टेस्ट खेले जा चुके हैं, लेकिन बेन स्टोक्स ने बॉलिंग नहीं कराई है. लेकिन अब, टीम की खस्ता हालत को देख इंग्लिश कप्तान रांची टेस्ट से बॉलिंग का ज़िम्मा भी संभाल सकते हैं. घुटने की सर्जरी के बाद स्टोक्स ने अब तक बतौर बॉलर वापसी नहीं की है. हालांकि स्टोक्स फिट हैं, लेकिन वो वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बॉलिंग नहीं कर रहे हैं. वर्कलोड मैनेजमेंट को मद्दे नज़र रखते हुए स्टोक्स आईपीएल भी मिस करेंगे. लेकिन अब रांची टेस्ट में वो बॉलिंग करते नज़र आ सकेत हैं.
स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए स्टोक्स ने कहा, "मैंने अपनी पहली बॉल 100 प्रतिशत पर डालने के लिए मैनेज किया है. मैं झूठ नहीं बोलूंगा. मुझे बहुत अच्छा लगता है. एक व्यक्ति के रूप में मैं चीज़ें जल्दी करना चाहता था लेकिन चीज़ें वाकई में अच्छी महसूस हो रही हैं. ये 'हां' नहीं है, लेकिन ये 'न' भी नहीं है."
बतौर बैटर भी नहीं कर सके कुछ खास
बता दें कि बेन स्टोक्स ने अब तक सीरीज़ के तीनों ही मुकाबले बतौर बैटर खेले हैं. हालांकि बैटर के रूप में खेलते हुए उनके बल्ले से अब तक कोई ज़्यादा बड़ा पारी नहीं निकली है. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में स्टोक्स ने 70 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में वो सिर्फ 06 रन ही बना सके थे. इसके बाद अगले दोनों ही टेस्ट में वो अर्धशतक भी नहीं बना सके.
ये भी पढ़ें...
IND vs ENG: वाह! क्या धोया है... वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर अंग्रेजों की जमकर लगाई क्लास!