IND Vs ENG T20 WC Semifinal: भारतीय टीम (Team India) अपना सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर, गुरुवार को खेलेगी. इस मैच से पहले दोनों ही टीमों के कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दोनों एक दूसरे को कैसे देखते हैं. इस टी20 विश्व कप में भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 193 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. सूर्या की ये फॉर्म किसी भी टीम के लिए बड़ी मुश्किल बन सकती है.


इंग्लैंड की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लिश टीम के कप्तान जॉस बटलर (Jos Buttler) ने सूर्यकुमार यादव के खिलाफ प्लान बनाने के लिए एक खास मीटिंग बुलवाई. इस मीटिंग में टीम के हेड कोट मैथ्यू मॉट, सहायक कोच कार्ल हॉपकिंसन, सलाहकार माइक हसी और डेविड साकेर के साथ कप्तान जॉस बटलर और बेन स्टोक्स मौजूद रहे थे. सभी ने मिलकर सूर्या के खिलाफ खास रणनीति बनाई.


शानदार खिलाड़ी है सूर्या


बटलर ने सूर्या के बारे में बात करते हुए कहा, “हम उन (सूर्याकुमार यादव) पर चर्चा कर रहे हैं. वह शानदार रहे हैं लेकिन हमारे पास उसका मुकाबला करने के लिए प्लान है. उम्मीद करता हूं कि यह काम करे.” उन्होंने कहा, “उसको बस देखते ही बनता है. वह ऐसा बल्लेबाज़ है जिसके पास बहुत सारे शॉट्स हैं. लेकिन आपको बल्लेबाज़ को आउट करने के लिए सिर्फ एक गेंद चाहिए होती है और हम ऐसा करने के लिए बेताब हैं.


क्यों घबरा रही है इंग्लैंड?


सेमीफाइनल मैच से पहले इंग्लैंड टीम सूर्यकुमार यादव से उनकी फॉर्म को लेकर घबरा रही है. सूर्या इस विश्व कप शानदार लय में दिखाई दिए हैं. उन्होंने अब तक 5 पारियों में 75 की औसत से 225 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193.96 का रहा है. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में उन्होंने 25 गेंदों में ताबड़तोड़ 61 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे थे. वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 244 का रहा था.


 


ये भी पढ़ें...


T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल से पहले Shaheen Afridi ने थामा तिरंगा, वायरल हो रही फोटो


PAK vs NZ: खराब शुरुआत के बाद विलियमस और मिचेल ने संभाली न्यूजीलैंड की पारी, पाकिस्तान को दिया 153 रन का लक्ष्य