IND Vs ENG Chennai Test Match: चेन्नई के चेपक मैदान पर इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट पांचवें दिन बेहद ही रोमांचक हो चुका है. भारत को आखिरी दिन जीत के लिए 381 रन बनाने की जरूरत है जबकि इंग्लैंड को विजेता बनने के लिए 9 विकेट चाहिए. दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम धीमी बल्लेबाजी करने की वजह से निशाने पर भी है. लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच जोन लुईस ने अपने बल्लेबाजों का बचाव किया है.
लुईस का कहना है कि चेपक की पेचीदा पिच पर तेजी से रन बनाना आसान नहीं था. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 178 रन पर आउट हो गई और भारत को जीत के लिये 420 रन का रिकार्ड लक्ष्य मिला. मेजबान ने एक विकेट पर 39 रन बना लिये थे.
लुईस ने कहा, ''हमारे बल्लेबाजों ने पॉजिटिव खेल दिखाया. मुझे नहीं लगता कि इस पिच पर स्ट्रोक्स खेलना आसान है. हमें सोमवार को जितने ओवर डालने पड़े, उससे हम संतुष्ट थे. हम मंगलवार को दूसरी नयी गेंद से दबाव बनाने की कोशिश करेंगे. हम खेल में अपनी स्थिति से खुश हैं.''
बल्लेबाजी के लिए मुश्किल है पिच
लुईस ने कहा कि इस पिच पर तेजी से रन बनाने संभव ही नहीं है. उन्होंने कहा, ''बल्लेबाज तेजी से रन बनाना चाहते थे लेकिन इस पिच पर संभव नहीं था. हम अपनी स्थिति से खुश है और मैच में हमारा पलड़ा भारी है .हमने अच्छी क्रिकेट खेली है और उम्मीद है कि कल जीत के मौके बनेंगे.''
लुईस का मानना है कि भारत की शानदार बैटिंग लाइनअप के बावजूद इंग्लैंड फिलहाल ऐसी स्थिति में है जहां से उसके लिए पहले टेस्ट में जीत दर्ज करना संभव है.
IND Vs ENG: अश्विन ने रचा इतिहास, 100 साल में यह कारनामा करने वाले पहले स्पिनर बने