IND Vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की जोरदार वापसी, बेहद ही रोमांचक स्थिति में पहुंचा मुकाबला
IND Vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में तीन दिन का खेल पूरा हो चुका है. तीन दिन का खेल पूरा होने के बाद दोनों टीमें बिल्कुल बराबरी पर खड़ी हुई नज़र आ रही हैं.
IND Vs ENG: लॉर्ड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा टेस्ट मैच बेहद ही रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. मैच के तीसरे दिन मेजबान इंग्लैंड ने जोरदार वापसी की. जो रूट के 180 रन की बदलौत इंग्लैंड पहली पारी में 27 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा. अब चौथे दिन भारत दूसरी पारी में खेलने उतरेगा.
भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे. भारत के इस स्कोर के जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 119 रन पर ही तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे. लेकिन जो रूट ने एक बार फिर से दिखा दिया कि क्यों उन्हें भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करना सबसे अधिक पसंद है.
तीसरे दिन के पहले सेशन में जो रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया. इंग्लैंड के लिए तीसरे दिन का पहला सेशन बेहद ही अच्छा रहा और उसने बिना विकेट खोए 97 रन जोड़े. लंच ब्रेक के बाद बेयरस्टो ज्यादा देर तक अपनी पारी आगे नहीं बढ़ा सके और 107 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए.
सिराज ने करवाई वापसी
इसके कुछ समय बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को इशांत ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा. बटलर ने 42 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 23 रन बनाए. टी ब्रेक के बाद एक तरफ जहां रूट अपनी पारी आगे बढ़ाते रहे तो वहीं दूसरे छोर से भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के विकेट गिराते रहे. एक समय इंग्लैंड बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रहा था लेकिन सिराज और इशांत ने मेजबान टीम के विकेट गिराकर भारत की वापसी कराई.
मोइन अली जो रूट का साथ बखूबी निभा रहे थे उन्हें इशांत ने आउट किया. मोइन ने 72 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 27 रन बनाए. इसकी दूसरी गेंद पर ही इशांत ने सैम करेन (0) को आउट किया. फिर सिराज ने ओली रॉबिंसन (6) को आउट कर मेजबान टीम को आठवां झटका दिया. फिर मार्क वुड (5) रन आउट होकर आउट हुए. इसके बाद जेम्स एंडरसन खाता खोले बिना आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए.
भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज को चार विकेट, इशांत शर्मा को तीन विकेट और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए. अब चौथे दिन भारत अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)