IND Vs ENG: इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन में खत्म हो गया. इस टेस्ट मैच के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को लेकर विवाद हो रहा है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इंग्लैंड की टीम पिच की शिकायत इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को कर सकती है. इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने हालांकि ऐसी चर्चाओं को खारिज किया है.


क्रिस सिल्वरवुड का कहना है कि पिच के खिलाफ आधिकारिक तौर पर शिकायत करने का कोई मतलब ही नहीं बनता. सिल्वरवुड को हालांकि उनकी टीम के दो दिन में मैच हारने से पहले विकेट के थोड़ी और देर तक अच्छा रहने की उम्मीद थी.


इंग्लैंड के दो पारियों में 112 और 81 रन पर सिमटने के बाद कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने मोटेरा की पिच की काफी आलोचना की. भारत ने यह मैच 10 विकेट से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली. सिल्वरवुड ने कहा, ''पहली बात तो जो रूट ने जो कहा कि उन्हें आठ रन देकर पांच विकेट मिल गये लेकिन साथ ही पिच ने जो कुछ किया या नहीं किया, भारत निश्चित रूप से उसी सतह पर हमसे बेहतर खेला, शायद हम ऐसी मुश्किलों में फंस गये जिसका हमारे खिलाड़ियों ने पहले अनुभव नहीं किया था.''


अगले मैच में वापसी की उम्मीद


सिल्वरवुड का कहना है कि हम तीन दिन पहले ही मैच हारने से बेहद निराश हैं. सिल्वरवुड ने हालांकि अगले मैच में वापसी करने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा, ''मेरे विचार से अब हम अगले मैच की ओर बढ़ रहे हैं और हम इसकी भरपाई किस तरह करते हैं. हम इसके लिये सुनिश्चित कर सकते हैं कि हम चुनौती पेश करते हुए सीरीज को ड्रा कराएं.''


बता दें कि इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार मार्च से खेला जाना है.


BCCI और ICC में छिड़ा नया विवाद, इस कदम के विरोध में खड़ा हुआ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड