IND Vs ENG: क्या इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने की बॉल टैम्परिंग? सहवाग समेत दिग्गज खिलाड़ियों ने उठाए सवाल
IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाड़ियों की बॉल के साथ छेड़छाड़ करने की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं. इंग्लैंड पर अब बॉल टैम्परिंग करने के आरोप लग रहे हैं.
IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. लेकिन मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर बेहद गंभीर आरोप लगा है. इंग्लैंड के खिलाड़ियों के गेंद की सतह पर स्पाइक फेरते हुए एक वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने इस बॉल टैम्परिंग से जोड़ा है.
लॉर्डस टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों की स्पाइक्स से गेंद को रगड़ते हुए कई तस्वीरें सामने आई हैं. वीडियो और तस्वीरों में खिलाड़ियों को गेंद को घुमाते हुए दिखाया गया है और उनमें से एक ने अपने स्पाइक्स से उस पर निशान बना दिया है. यह मामला पूर्व भारतीय क्रिकेटरों और फैंस को अच्छा नहीं लगा.
भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों की गेंद के साथ छेड़छाड़ करने की तस्वीर को शेयर किया है. वीरेंद्र सहवाग ने सवाल उठाते हुए पूछा, ''ये क्या हो रहा है?''
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने इस मामले को गेंद के साथ छेड़छाड़ के तौर पर ही देखा है. उन्होंने भी ट्वीट किया, ''गेंद से छेड़छाड़.''
मामला है बेहद गंभीर
वीडियो और तस्वीर में साफ दिख रहा है कि खिलाड़ी जानबूझकर गेंद की सूरत को बदलने की कोशिश कर रहे हैं. भारतीय फैंस की प्रतिक्रिया को देखते हुए कह रहे हैं कि आईसीसी को निश्चित रूप से एक बयान देना होगा क्योंकि यह एक गंभीर मामला है.
मैच की बात करें तो चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की स्थिति बेहद मजबूत नज़र आ रही है. भारत ने दूसरी पारी में 181 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. इंडिया हालांकि पहली पारी के आधार पर 27 रन पीछे था इसलिए उसकी कुल बढ़त 154 रन की ही हुई है.
WI Vs PAK: वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने पाकिस्तानी बल्लेबाज को कहे अपशब्द, अब बुरी मुसीबत में फंसे