IND Vs ENG: इग्लैंड की टीम ने गुरुवार से शुरु हो रहे भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम में बदलाव किया है. इंग्लैंड ने 24 साल के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को टीम में शामिल किया है. स्पिन गेंदबाज डॉम बेस को बाहर किया गया है और वह योर्कशायर वापस लौट रहे हैं.


इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर टीम में हुए बदलाव के बारे में जानकारी दी. ईसीबी ने कहा, ''तेज गेंदबाज महमूद को भारत के खिलाफ़ दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है. बेस दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं होंगे.''


दांए हाथ के तेज गेंदबाज महमूद इस साल जूलाई में पाकिस्तान के विरुध खेलते देखे गए थे. उन्होंने अभी तक सात अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबला खेला है जिसमें उन्होंने 14 विकेट हासिल किए है और नौ टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में उन्हें सात विकेट मिले है.


साबिक महमूद को बैठना पड़ सकता है बाहर


इंग्लैंड ने साकिब के अलावा ऑलराउडर खिलाड़ी मोईन अली को भी टीम में शामिल किया है. मोईन अली ऑफ स्पिनर हैं इसलिए बेस को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. मोईन अली का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है, जबकि बेस भारत के दौरे पर प्रभावी साबित नहीं हुए थे.


महमूद को टीम में शामिल करने की एक और वजह स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन का चोटिल होना है. टीम के दोनों अनुभवी खिलाड़ी दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. ब्रॉड की स्कैन रिपोर्ट से साफ हो चुका है वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.


साकिब महमूद के हालांकि दूसरे टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने की संभावना कम है. ब्रॉड के स्थान पर इंग्लैंड की टीम मार्क वुड को मौका देगी, जबकि एंडरसन के रिप्लेमेंट के तौर पर क्रेग ओवरटन का प्लेइंग 11 में शामिल होना तय है.


क्या पुजारा- रहाणे के खराब फॉर्म से परेशान हैं विराट कोहली? चुप्पी तोड़ते हुए दिया है यह जवाब