India vs England 2nd Test: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से ठीक पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड काफ इंजरी की वजह पूरी टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. 


भारत और इंग्लैंड के बीच कल यानी गुरुवार से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा टेस्ट ऐतिहासिक लॉर्ड्स ग्राउंड में खेला जाएगा. ऐसे में इस टेस्ट से पहले ब्रॉड का सीरीज से बाहर होना इंग्लैंड के लिए सिरदर्द से कम नहीं है. 


इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी कि स्टुअर्ट ब्रॉड दाएं काफ में इंजरी की वजह से भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. दूसरे टेस्ट से पहले ट्रेनिंग के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड को चोट लगी. 


इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज साकिब महमूद को ब्रॉड के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया है. ईसीबी ने बयान जारी कर बताया कि ब्रॉड ने बुधवार दोपहर को लंच के समय लंदन में एक एमआरआई स्कैन कराया, जिसमें उनकी चोट का पता चला. 






टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं ब्रॉड


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टुअर्ट ब्रॉड दुनिया के महानतम तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं. टेस्ट क्रिकेट के 149 मैचों में उनके नाम 524 विकेट हैं. वह इंग्लैंड के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 35 साल के ब्रॉड ने 2007 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. अपने पहले ही मैच से वह टीम के मैच विनिंग खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं.


ब्रॉड और एंडरसन की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों की सबसे खतरनाक जोड़ियों में गिनी जाती है. इन दोनों ने अकेले दम पर इंग्लैंड को कई मैचों में जीत दिलाई है. हालांकि, अब जेम्स एंडरसन और इंग्लिश टीम को भारत के खिलाफ इस सीरीज़ में उनकी कमी ज़रूर खलेगी.