Ind vs Eng: भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-ग्वास्कर ट्रॉफी जीत कर लौटी है. अब भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की मेजबानी करने जा रही है. इंग्लैंड की टीम भी श्रीलंका के साथ खेले गए अपने दो टेस्ट मैच की सीरीज को 2-0 से जीतकर पूरे आत्म विश्वास के साथ भारत में खेलने उतरेगी. उससे पहले खबर मिल रही है कि इंग्लैंड की टीम को भारत में मात्र 3 दिन ही प्रैक्टिस करने का मौका मिल पाएगा.
दरअसल कोरोना महामारी के कारण श्रीलंका से जीत टेस्ट सीरीज जीतकर भारत आने वाले इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ियों को क्वारंटीन में रहना होगा. इस कारण 5 फरवरी को पहले टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के पास मात्र तीम दिन के प्रैक्टिस का ही समय रहेगा. बता दें कि सभी खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से 6 दिनों तक क्वारंटीन किया जाएगा. टीम इंडिया के खिलाड़ी 27 जनवरी को ही चेन्नई पहुंच जाएंगे.
तीन खिलाड़ी भारत पहुंचे
फिलहाल सोमवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और रोरी बर्न्स भारत पहुंच गए हैं. जिनके पास क्वारंटीन समय पूरा करने के बाद 5 दिन की प्रैक्टिस का समय मिल जाएगा. बता दें कि इन तीनों खिलाड़ियों का चयन श्रीलंका दौरे के लिए नहीं हुआ था, इसलिए यह अपने देश से सीधा भारत पहुंच गए हैं. वहीं बाकी के खिलाड़ी श्रीलंका से भारत पहुंचेंगे.
दो स्टेडियम में होंगे 4 टेस्ट मैच
दोनों टीमों के मैच की बात करें तो पहला टेस्ट मैच 5 से 9 फरवरी के बीच और दूसरा मुकाबला 13 से 17 फरवरी के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके बाद तीसरा मुकाबला 24 फरवरी से 27 के बीच और 4 से 8 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेले जाएंगे.
इसे भी पढ़ेंः
IND vs ENG: भारत रवाना होने से पहले जो रूट बोले- हम हर चुनौतियों के लिए तैयार हैं