England vs India, 1st ODI Kennington Oval, London: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच लंदन के ओवल में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. जबकि इंग्लैंड की पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी. इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने चार विकेट महज 17 रनों के स्कोर पर गंवा दिए. इस दौरान इंग्लैंड ने 2018 का एक शर्मनाक रिकॉर्ड दोहरा दिया. टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ी जीरो के स्कोर पर आउट हुए.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग करने आए. इस दौरान रॉय 5 गेंदों पर जीरो के स्कोर पर आउट हो गए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा. जबकि इसके ठीक बाद जो रूट दो गेंदें खेलकर बिना रन बनाए आउट हो गए. इसके बाद बेन स्टोक्स, मोहम्मद शमी की गेंद का शिकार बने और गोल्डन डक हुए.
साल 2018 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में वनडे मैच खेला गया. इसमें रॉय, बेयरस्टो और जो रूट जीरो पर आउट हुए. ये तीनों बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे. अब इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी ओवल वनडे में जीरो पर आउट हुए. रॉय, रूट और स्टोक्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने महज 26 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. रॉय, रूट और स्टोक्स जीरो पर आउट हुए. जबकि जॉनी बेयरस्टो 7 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे. वहीं लियाम लिविंगस्टोन भी जीरो पर आउट हुए.
यह भी पढ़ें : Shikhar Dhawan बोले- अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप पर मेरा फोकस, अधिक से अधिक मैच खेलने की कोशिश
IND vs ENG 2022: रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर और एबी डी विलियर्स को पछाड़ने का मौका