IND Vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम सख्ते में है. इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए टीम में कई बदलाव किए हैं. ओपनर सिब्ले और क्राउले को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इतना ही नहीं तीन साल बाद डेविड मलान की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. इन सब बदलावों से साफ है कि 25 अगस्त से शुरू होने जा रहे टेस्ट में इंग्लैंड का बैटिंग लाइनअप पूरी तरह से बदला हुआ नज़र आएगा.


इंग्लैंड की टीम ने बर्न्स पर भरोसा बनाए रखा है. बर्न्स फिलहाल टीम के फर्स्ट च्वाइस ओपनर हैं. हसीब हमीद भले ही लॉर्ड्स टेस्ट में कामयाब नहीं रहे. लेकिन तीसरे टेस्ट में हमीद दोबारा ओपनिंग करने का मौका मिलेगा. सिब्ले के प्लेइंग 11 का हिस्सा होने की वजह से लॉर्ड्स में हमीद को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने पड़ी थी.


नंबर तीन पर भी इंग्लैंड की टीम बदलाव करने जा रही है. पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे डेविड मलान का तीसरे टेस्ट में खेलना तय है. इंग्लैंड मलान को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए उतारेगा. शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान जो रूट पहले की तरह ही नंबर चार पर खेलते रहेंगे.


ओली पोप की होगी वापसी 


बेयरस्टो ने दो टेस्ट में कोई बड़ी पारी तो नहीं खेली है. लेकिन रूट के बाद वह अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जो टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने थोड़ा अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं. बेयरस्टो नंबर पांच पर बने रहेंगे. नंबर 6 पर इंग्लैंड बदलाव करेगा. ओली पोप अब पूरी तरह से फिट हैं और वह नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे.


खराब फॉर्म से जूझ रहे जोस बटलर को इंग्लैंड की टीम मौका देना जारी रखेगी. बटलर नंबर सात पर बल्लेबाजी करेंगे. फिलहाल इंग्लैंड के पास कोई अच्छा ऑलराउंडर नहीं है इसलिए मोईन अली बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह बचाने में कामयाब रह सकते हैं. तीसरे टेस्ट में मोईन अली नंबर सात की बजाए नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे. 


टीम इंडिया के सामने खड़ा हो सकता है नया संकट, राहुल द्रविड़ कोच बनने की रेस में शामिल नहीं