IND vs ENG T20: इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन ने माना- IPL से इंग्लैंड टीम को मिला बड़ा फायदा
IND vs ENG T20: इयोन मोर्गन ने कहा, "दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलकर बहुत कुछ सीखने को मिलता है. आईपीएल में पहले कुछ साल का जो अनुभव था, मैने वैसा कभी महसूस नहीं किया. मैने इतने साल में बहुत कुछ सीखा है."
इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन ने पहले टी20 मुकाबले से पहले कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने से इंग्लैंड के क्रिकेटरों को काफी फायदा मिला है और इस ‘अनमोल अनुभव’ का उन्हें आगामी टी20 विश्व कप में भी फायदा मिलेगा.
इयोन मोर्गन ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "हमें आईपीएल से काफी फायदा मिला है और हम इसके लिये शुक्रगुजार हैं. इससे 2019 विश्व कप से पहले सीमित ओवरों के खेल में सुधार में काफी मदद मिली. टी20 विश्व कप आसपास ही है और उम्मीद है कि हम दुनिया के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेते रहेंगे. हमें इससे अनुभव और आत्मविश्वास मिलता है."
मोर्गन ने आगे कहा कि निजी तौर पर उन्होंने आईपीएल में खेलकर काफी कुछ सीखा है. उन्होंने कहा, "दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलकर बहुत कुछ सीखने को मिलता है. आईपीएल में पहले कुछ साल का जो अनुभव था, मैने वैसा कभी महसूस नहीं किया. मैने इतने साल में बहुत कुछ सीखा है."
KKR के कप्तान हैं मोर्गन
गौरतलब है कि इयोन मोर्गन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं. वह काफी लंबे वक्त से इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि, आईपीएल 2018 और आईपीएल 2019 में मोर्गन इस लीग का हिस्सा नहीं थे. पहली बार वह 2010 में इस लीग में खेले थे. आईपीएल के 66 मैचों में मोर्गन के नाम 1272 रन हैं.
इंग्लैंड के कई खिलाड़ी आईपीएल में लेते हैं हिस्सा
बता दें कि इंग्लैंड के कई खिलाड़ी आईपीएल में हर साल हिस्सा लेते हैं. भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड की जो टीम मौदान पर उतरेगी, उसके ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल में अलग अलग टीमों के लिए खेलते हैं. मौजूदा टीम के जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, इयोन मोर्गन, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, मोईन अली, सैम कर्रन, क्रिस जॉर्डन और जोफ्रा आर्चर आईपीएल में कई सालों से खेल रहे हैं. अगर 11 खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ियों के पास भारत में खेलने का अनुभव है, तो इससे टीम का साफतौर पर फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें-
IND vs ENG 1st T20I: आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा पहला टी20, शाम 7 बजे शुरू होगा मैच