Womens T20 World Cup 2023: साउथ अफ्रीका में वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. टीम इंडिया ने अपने दोनों शुरूआती मैच जीते. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया, जबकि दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को शिकस्त दी. अब टीम इंडिया अपने तीसरे मैच में इंग्लैंड के सामने होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच 18 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा. वहीं, यह ग्रुप-बी का मुकाबला होगा.
यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग
भारत और इंग्लैंड के बीच मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. भारत में फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे. वहीं, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. हालांकि, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेने होंगे, लेकिन इस मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट डीडी स्पोर्टस पर भी किया जाएगा. डीडी स्पोर्ट्स पर फैंस फ्री में लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे.
भारत-इंग्लैंड मैच के लिए बेस्ट फैन्टसी इलेवन-
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, एलिस कैप्सी, नेट सीवर ब्रंट, हीथर नाइट, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, राधा यादव, लॉरेन बेल और साराह ग्लैन
कहां खेला जाएगा मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच ग्रुप बी का यह मैच पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. वहीं, दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा. भारत ने अपने आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को हराया, जबकि इंग्लैंड की टीम ने अपने आखिरी मैच में आयरलैंड को हराया.
ये भी पढ़ें-