IND vs ENG: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतकीय पारी की भारत और इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों ने सराहना की है. रोहित ने दूसरे टेस्ट में लड़खड़ाती भारतीय पारी को संभाला और अपने करियर का सातवां शतक लगाया. उनकी शतकीय पारी ने टीम इंडिया को मुसीबत से बाहर निकाला.
रोहित ने 231 गेंदो में 161 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके और दो छक्के लगाए. साथ ही उन्होंने अजिंक्य रहाणे (67) के साथ चौथे विकेट के लिए 162 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की. रोहित तीसरे सेशन में जैक लीच की गेंद पर स्वीप लगाने के चक्कर में कैच आउट हुए.
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने हिटमैन की तारीफ करते हुए कहा, "रोहित ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. यह ऐसे चुनौतीपूर्ण हालात में काफी बेहतरीन शतक है. अब रोहित इसे और बड़ी पारी में तब्दील करें." बता दें कि लक्ष्मण ने उस वक्त रोहित के शतक पर रिएक्ट किया था, जब वह बल्लेबाज़ी कर रहे थे.
भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "रोहित की शानदार पारी. बेहतरीन शतक."
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने लिखा, "मेरे भाई रोहित की एक और शानदार पारी. वह हमेशा मैदान पर छाप छोड़ते हैं. आगे के लिए शुभकामनाएं."
वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा, "रोहित ने शानदार शतक बनाया. इनको खेलते देखना सुखद है. रोहित ने इसे काफी आसान बनाया."
यह भी पढ़ें-
IND vs ENG 2nd Test Day 1 Highlights: रोहित के नाम रहा पहला दिन, इंडिया ने बनाए 300 रन, रहाणे ने भी जड़ा अर्धशतक